Banswara में 2 करोड़ से बनेगी सड़क और पुलिय, गावों को मिलेगा फायदा
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने ग्राम पंचायत करौली के हथौड गांव में बुधवार को 6 करोड़ 10 लाख रुपए से बनने वाली डामर सड़क और पुलिया का शिलान्यास किया। सड़क और पुलिया बनने से लोगों को आवागमन की राह सुलभ होगी। वहीं, विधायक गणेश घोघरा ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का भी आह्वान किया। बिछीवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करौली के हथोड़ गांव में बिल्यारा नदी पुल व सड़क की मांग लंबे समय से चल रही थी। डूंगरपुर विधायक गणेश गोगरा ने लोगों की इस मांग को पूरा करते हुए 6 करोड़ 10 लाख रुपए स्वीकृत करवाए। इसी सड़क और पुलिया का शिलान्यास विधायक गणेश घोघरा ने किया। जिला परिषद सदस्य गुलशन मनात ने बताया की ग्राम पंचायत करौली के हथोड़ गांव में बिल्यारा नदी पुल को बनाने को लेकर यहां के स्थानीय ग्रामीणों एवं सर्वसमाज की वर्षों पुरानी मांग थी। बिछीवाड़ा में नीला पानी मेला जाने वाले रोड पर पुल बनेगा। ये सड़क और पुलिया 10 गांवों को जोड़ेगा।
डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने सड़क और पुलिया का शिलान्यास करते हुए कहा कि आदिवासी क्षेत्र के विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने हर मांग को पूरा किया है। सड़क, बिजली से लेकर लोगों के स्वास्थ्य और शिक्षा के कई बड़े काम किए हैं। लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। वहीं, महिलाओं को आगे बढ़ाने अब मोबाइल फोन दिए जा रहे है। उन्होंने सरकार की योजनाओं के नाम पर एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की। बिछीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष दीक्षांत पाटीदार, डूंगरपुर ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण साद, डूंगरपुर प्रधान कांता देवी कोटेड, जिला परिषद सदस्य गुलशन मनात, मंडल अध्यक्ष संजय जोशी, केवलाराम कोटेड, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पवन गमेती, मीडिया प्रभारी अजित लबाना मौजूद रहे।