Aapka Rajasthan

Banswara हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में सड़कें बनी मौत का आलम, हर जगह गड्डे ही गड्डे

 
Banswara हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में सड़कें बनी मौत का आलम, हर जगह गड्डे ही गड्डे

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा शहर की सड़कों की बदहाली से आमजन त्रस्त है। सभापति और आरयूआईडीपी के अफसर भी अछूते नहीं हैं। यहां हाउसिंग बोर्ड के मध्य स्थिति मुख्य मार्ग और हेमू कालानी चौराहे से फायर स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग की भी दशा खराब है। इन सड़कों पर बने गड्ढे और सड़क पर बिखरी गिट्टी रह रह कर लोगों को तकलीफ दे रही है। हाउसिंग बोर्ड के मध्य स्थिति मुख्य मार्ग पर ही आरयूआईडीपी का दफ्तर संचालित है। यहां से रोजाना परियोजना के तहत कार्यरत अधिकारियों का आना जाना रहता है।

इस मार्ग से ही नगर परिषद सभापति का भी आवागमन होता है। इसके बाद भी लंबे समय से सड़क की दशा खराब है। हाउसिंग बोर्ड के मध्य स्थिति मुख्य मार्ग पर आरयूआईडीपी परियोजना के तहत इस मार्ग पर पाइपलाइन डालने का कार्य बीते महीनों में कराया गया। इसके बाद आरयूआईडीपी ने सड़क के बीचो-बीच डाली गई पाइपलाइन के ऊपर सड़क भी बनाई। अब स्थिति यह है कि सड़क के बीच तकरीबन 2-3 फीट चौड़ी सड़क उखड़ चुकी है। इसमें जगह- जगह गड्ढे बन गए हैं। आरयूआईडीपी महज 2-3 फीट चौड़ी सड़क की गुणवत्ता कायम रखने में नाकाम रही। इस सड़क पर आवागमन भी अधिक रहता है।

रिटायर एएसआई के भाई के सूने मकान में लाखों की चोरी

बांसवाड़ा कुशलगढ़ कस्बे की अम्बेडकर कॉलोनी में रिटायर एएसआई के भाई के सूने मकान में तोडफ़ोड़ कर चोर लाखों के जेवर-नकदी निकाल ले गए। वारदात 26 अगस्त की रात को हुई। इसे लेकर पीड़ित संतोष पुत्र देवचंद यादव ने थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि सास की तबियत खराब होने से मिलने के लिए वह वह पत्नी और बच्चे को लेकर सुबह करीब 8 बजे अपने ससुराल सैलाना गया था। पीछे घर सूना था। 28 अगस्त की शाम करीब साढ़े सात बजे घर लौटा, तो दरवाजे का नकुचा टूटा हुआ और भीतर सब अस्त व्यस्त दिखा। पड़ोसी धीरज चौहान एवं निलेश यादव को बुलाकर घटना की जानकारी दी। अंदर जाकर देखने पर पलंग के ड्रॉअर, आलमारी सहित कपड़े-सामान बिखरा मिला। टटोलने पर मालूम हुआ कि चोर यहां से करीब साढ़े तीन लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और दो जगह टुकड़ों में रखे 20 हजार रुपए नकदी निकालकर ले गए। रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सुरेंद्रसिंह के जिम्मे की गई। गौरतलब है कि संतोष पुलिस विभाग के बांसवाड़ा नियंत्रण कक्ष से हाल ही रिटायर एएसआई नंदलाल के भाई हैं।