Aapka Rajasthan

Banswara शहर में राशन डीलर ने गेहूं का गबन किया

 
Banswara शहर में राशन डीलर ने गेहूं का गबन किया

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, ग्राम पंचायत कसारवाड़ी में राशन डीलर अंगूठा लगाकर उपभोक्ताओं के गेहूं उठाता रहा। गबन सामने आने पर उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया, लेकिन लोगों ने पुराने गेहूं की मांग को लेकर उचित मूल्य की दुकान का घेराव किया। ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर पहले फिंगर लगवा लेते हैं और फिर सात दिन बाद गेहूं देने का कहते हैं। जब ग्रामीण बाद में जाते हैं तो उन्हें सप्लाई नहीं आने का बहाना कर दिया जाता है।

ऐसा ही हर बार किया जाता है। आक्रोषित ग्रामीण नारेबाजी करते हुए कसारवाड़ी थाने भी जा पहुंचे और एसआई प्रेमपाल को ज्ञापन भी दिया। जिसमें बताया कि राशन डीलर ने अंगूठा लगवाकर रसीद दे दी, लेकिन गेहूं नहीं दिया। ऐसा केवल इसी माह नहीं हुआ। ग्रामीणों के पास तीन से चार माह की रसीदें पड़ी हैं। किसी भी ग्रामीण को गेहूं नहीं मिला है। इसके बाद दूसरे राशन डीलर को अतिरिक्त चार्ज िदया। सोमवार को सैकड़ों लोग पुरानी रसीद लेकर उसके पास पहुंचे और गेहूं की मांग करने लगे, लेकिन डीलर ने गेहूं नहीं िदया। इस पर ग्रामीणों ने बकाया गेहूं की मांग कर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस, पटवारी और रसद विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और समझाइश की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि 30 अक्टूबर तक पुराने गेहूं की सप्लाई नहीं की गई तो कसारवाड़ी चौराहा बंद कर देंगे। ज्ञापन देने वाले कमलेश डामोर व अल्पेश, उमरिया, सुनील, परमेश, नितेश, अरविंद, राहुल, ठाकुर, उदय, नरेश सहित कई पुरुष व महिला मौजूद थी।