Aapka Rajasthan

Banswara जल निकासी के अभाव में नाई मोहल्ले में भरा बारिश का पानी, लोग परेशान

 
Banswara जल निकासी के अभाव में नाई मोहल्ले में भरा बारिश का पानी, लोग परेशान

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  पंचायत समिति सज्जनगढ़ के चोर परनाला गांव में चारागाह विकास कार्यक्रम के तहत सृष्टि सेवा समिति ने रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से बच्चे दो, वृक्ष सौ की थीम पर पौधरोपण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश रामावत, विशिष्ट अतिथि सज्जनगढ़ प्रधान रामचंद्र डिन्डोर, भागवत कुंदन रिटायर्ड फॉरेस्टर, सरपंच तांबेसरा मुकेश सुरावत, सुखलाल पंचायत समिति सदस्य रहे। अध्यक्षता सरपंच मणि देवी डामोर ने की। सृष्टि सेवा समिति के संस्थापक नरेश जैन ने बताया कि सृष्टि सेवा समिति द्वारा घाटोल, बांसवाड़ा और सज्जनगढ़ में जलवायु अनुकूलन आधारित खेती पर समुदाय के साथ कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन के जिला परियोजना प्रबंधक लाल बहादुर श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रुपरेखा बताई। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा पौधारोपण किया। जिसमें प्रति परिवार पांच पौधे लगाने और उन्हें जीवित रखने की शपथ ली। मुकेश सिंघल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

नौगामा| कस्बे के नाई मोहल्ले में बारिश का पानी जमा होने से मोहल्लेवासी काफी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि बारिश होने पर मोहल्ले में दो फीट तक पानी भर जाता है। इधर-उधर की गंदगी से बदबू भी आने लगता है। मोहल्ले में नाली की निकासी नहीं है। मुख्य सड़क से मोहल्ले की सड़क नीची होने से बारिश का पानी मोहल्ले में जमा हो जाता है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि 15 साल से नई सड़क और नालियां बनाने के लिए सरपंच और वार्ड पंच को अवगत कराया जाता है। हर बार ग्रामसभा में प्रस्ताव लिया है कह कर बात को टाल दिया जाता है। सड़क और नाली बनाने की मांग की है।

ओलिंपिक: अब 25 तक होंगे पंजीयन

बांसवाड़ा| राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक का आयोजन 5 अगस्त को होने जा रहा है। इसको लेकर अब खिलाड़ियों के पंजीकरण को लेकर भी परिवर्तन कर दिया है। खेल अधिकारी धनेश्वर मईडा ने बताया कि अब ओलिंपिक के लिए 25 जुलाई तक खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिले में अभी तक 1 लाख 22 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है।