Aapka Rajasthan

Banswara हिट एंड रन कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस पर किया पथराव

 
Banswara हिट एंड रन कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस पर किया पथराव 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ बांसवाड़ा समेत प्रदेशभर में परिवहन चालक और टैक्सी यूनियनें विरोध प्रदर्शन और हड़ताल कर रही हैं। इसी विरोध के चलते बांसवाड़ा डिपो की बस पर पथराव का मामला सामने आया है. जयपुर से बांसवाड़ा आ रही बस पर नसीराबाद के पास आंदोलनकारियों ने पथराव कर दिया. संचालक रामेश्वर मौर्य ने बताया कि सिंधी कैंप जयपुर से सुबह 7.30 बजे रवाना हुए थे। नसीराबाद से निकला तो झाड़वासा में जाम लगा हुआ था।

कुछ देर बाद जाम खुल गया और हम वहां से अजमेर चले गए। वहां से दोबारा जब हम सिंघल चौराहे पर पहुंचे तो वहां जाम लगा हुआ था और साथ ही आंदोलनकारी लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. बस का शीशा तोड़ दिया गया और पुलिस जीप में आग लगा दी गयी. किसी तरह हम आगे बढ़े और एक होटल पर गाड़ी रोकी. करीब 4 घंटे बाद पुलिस पहुंची और जाम खुलवाया तब यहां पहुंची। इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ.

आंदोलन के चलते कई बसों को बीच रास्ते से वापस बुलाया गया। रोडवेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सुबह बसों का संचालन किया गया, लेकिन दिन में जिन स्थानों पर आंदोलन था और रूटों पर जाम था, वहां से बसें वापस बुला ली गईं।