Aapka Rajasthan

Banswara बोहरा समाज की कर्जन हसानात कमेटी के अध्यक्ष गिरफ्तार, पूछताछ जारी

 
Banswara बोहरा समाज की कर्जन हसानात कमेटी के अध्यक्ष गिरफ्तार, पूछताछ जारी 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा कोतवाली पुलिस ने गरीब लोगों के गिरवी रखे सोने को हड़प कर करोड़ों की संपत्ति बनाने के आरोपी के साथ उसके दो बेटों को भी गिरफ़्तार किया है और क़रीब 7.50 किलो सोना भी बरामद किया है। पुलिस मामले में और भी पूछताछ कर वसूली में जुटी है। ज़ब्त किए ज़ेवरात की क़ीमत करीब 5.50 करोड़ है। एएसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि मुस्लिम कॉलोनी निवासी नरगिस पत्नी युसूफ अली, जैनीवाला, सहित समाज के करीब 32 लोगों ने 19 अक्टूबर को एक रिपोर्ट कोतवाली थाने में दी थी। उसके अनुसार दाउदी बोहरा समाज बांसवाड़ा द्वारा एक समिति करजन हसानात कमेटी मुस्लिम कॉलोनी में संचालित की जा रही है। इसमें समाज के लोगों के सोने के जेवर गिरवी रख उस पर लोन दिया जाता है और इस पर कोई ब्याज नहीं लगता। यह समिति समाज द्वारा करीब 20 साल से चलाई जा रही है। बोहरा समाज के किसी व्यक्ति को रुपयों की ज़रूरत होने पर समिति में गहने गिरवी रख लोन प्राप्त किया जाता था जो किस्तों में जमा करवाया जाता था। पीड़िता ने बताया कि सम्पूर्ण राशि जमा कराने के बाद समिति से एनओसी प्राप्त कर करजन हसानात कमेटी के अध्यक्ष सफदर हुसैन पुत्र सेफूद्दीन अपने पास रखते। पीड़िता ने अपने गहने वापस मांगे तो आना-कानी कर एक माह तक पीड़िता व अन्य को घुमाता रहा तथा टाल-मटोल करता रहा। लोगों द्वारा बार-बार समिति अध्यक्ष से अपने गहने मांगने पर सफदर हुसैन अपने परिवार सहित घर से फरार हो गया।

पुलिस ने बनाई टीम

कोतवाली पुलिस ने जांच के लिए एक टीम बनाई। पुलिस टीम ने अहमदाबाद, मध्य प्रदेश के एवं अन्य शहरों में अभियुक्त की तलाश की। एक दिन सूचना मिली कि अभियुक्त सफदर हुसैन अपनी पुत्री के के स्थित दाहोद स्थित घर मे छिपा है। इस पर टीम दाहोद पहुंची और अभियुक्त सफदर हुसैन को डिटेन किया।

पूछताछ में कबूल किया जुर्म

अभियुक्त ने पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि अभियुक्त द्वारा अपने पुत्र ताहा हुसैन उज्जैनवाला पिता शेख सफदर हुसैन, उज्जैनवाला, जाति. बोहरा (39) व हातीम उज्जैनवाला पुत्र शेख सफदर हुसैन, के साथ मिलकर समाज के लोगों का सोना हड़पा। पुलिस के अनुसार क़रीब 58 लोगों का सोना हड़प कर अन्य बैंकों व व्यापारियों के वहां पर गिरवी रख कर रुपए लिये एवं आईसीआईसीआई बैंक में सोना गिरवी रख कर 13 करोड़ 80 लाख रुपए बैंक से लोन लिया। आठ खाते सफदर हुसैन के नाम से व 2 खाते अपने पुत्र ताहा हसैन के नाम से व एचडीएफसी बैंक से सफदर हुसैन ने अपने पुत्र हातीम के नाम से एक खाता खुलावा कर गहने गिरवे जमा कर 1668647 रुपए का लोन लिया। इसी तरह सफदर हुसैन द्वारा सोने के बिस्किट बैंक में गिरवी नहीं रख कर बिस्किट को बाजर में वैभव जैन निवासी पैलेस रोड के वहां गिरवी रख कर 4500000 रुपए लिये और अनन्त मेहता निवासी पैलेस रोड से सोने के बिस्किट गिरवी रख कर 500000 रुपए लिए। अभियुक्त द्वारा कुछ लोगों का सोना समाज की समिति में जमा नहीं करा कर अपने पास कब्जे में रखा। पुलिस के अनुसार अब तक करीब साड़े 7 किलो सोना ज़ब्ती हो गई है। अभी 4 से 5 फीसदी सोने की ज़ब्ती होना बाकी है।