Banswara में सरेआम गला घोंटकर गर्भवती पत्नी की निर्मम हत्या, मामला दर्ज
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा लोहारिया इलाके में झगड़ालू पति ने गला घोंटकर गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी। तीन बच्चों को मां की हत्या के आरोप में रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की।थाना प्रभारी एएसआई रणसिंह ने बताया कि वारदात तडक़े सुंदनी गांव में विलास (32) पत्नी नरेश डोडियार के साथ हुई, जिसकी जानकारी दोपहर बाद मिली। इसे लेकर रात करीब साढ़े दस बजे मृतका के भाई जंतोड़ा निवासी मुकेश पुत्र मनजी ताबियार ने दी। उसने बताया कि विलास की शादी करीब चार माह की गर्भवती विलास के साथ नरेश आएदिन मारपीट करता था। मिलकर्मी नरेश ने आठ दिन पहले भी विलास को बुरी रात पीटा। उससे परेशान होकर विलास तीनों बच्चों को छोडकऱ पीहर आई। तब समझाइश कर उसे वापस भेजा।
इसके बाद सुबह करीब दस बजे उसके चचेरे भाई रमेश पुत्र गौतम को नरेश ने कॉल कर बताया कि विलास बीमार होकर बेहोश पड़ी है, इसलिए जल्दी आ जाओ। उस समय काम के सिलसिले में परतापुर गया होने से वह दोपहर बाद लौट पाया। फिर सुंदनी पहुंचने पर विलास का शव खाट पर पड़ा देखा। उसके गले में नीले निशान और खरोचें थी। इससे हत्या का अंदेशा हुआ तो पुलिस को सूचना दी। बाद में थाने के पुलिस दल ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। विलास के बदन पर मिले निशान से गला दबा कर हत्या के संकेत मिले। मौका कार्रवाई के बाद शव जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा। एएसआई सिंह ने बताया कि प्रकरण को लेकर हत्या का केस दर्ज दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया। आरोपी नरेश फरार है।
विलास की करीब 12 साल पहले सुंदनी निवासी नरेश पुत्र धूलिया से करवाई थी। उसके तीन बच्चे हैं, जो वारदात से दोपहर बाद तक बेखबर थे। बच्चों में आठ साल का जिगर, पांच साल की जिनल और दो साल का छोटा बेटा वंश शामिल हैं। मृतका के पीहर पक्ष के अनुसार नरेश ने विलास की हत्या तडक़े ही कर दी थी, लेकिन इसकी भनक किसी को लगने नहीं दी। उसे वारदात के बाद विलास को एक कमरे में खाट पर सुला दिया। देरतक नहीं उठने पर जब बच्चों ने पूछा, तो नरेश ने बताया कि उसे तेज बुखार है। फिर खुद ही टिफिन बनाकर बच्चों को स्कूल भेज दिया।सुबह के समय इतनी जल्दी कारण क्या बना, पुलिस छानबीन कर रही है।