Banswara में गर्भवती महिला से बदमाशों ने की मारपीट, गिरा गर्भ
इस दौरान आरोपियों ने गालीगलौज के बाद उसके साथ लात-मुक्कों से मारपीट कर दी। मौके पर शोरशराबा बढ़ा तो बेटी पूजा और पडोसी अनिता ने पहुंचकर छुड़ाया। तुलसी जैसे-तैसे घर लौटी। फिर घर जब वह घर वापस आया तो उसने घटना बताकर पेट दर्द की शिकायत की। रात होने से वह उसे अस्पताल नहीं ले जा पाया। इसके बाद अंदरुनी मार से पत्नी के पेट में दर्द बना रहा तो 9 दिसंबर को तडक़े पांच बजे उसे 108 एम्बुलेंस से खमेरा पीएचसी ले जाकर भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टर की जांच से पता चला कि उसका छह माह का गर्भ गिर चुका है।
रमेश ने पुलिस को बताया कि आरोपी उससे पाइप मांगकर ले गए और अपने खेतों की सिंचाई की। फिर अपनी जरूरत पर वापस मांगे तो मारपीट कर दी, जिससे गर्भपात हो गया। पत्नी का अभी भी इलाज जारी है। मामले में थानाधिकारी हिम्मत बुनकर ने बताया कि परिवादी की ओर से भ्रूण खमेरा अस्पताल में रखवाने की जानकारी पर पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद एएसआई नाथूलाल कटारा के नेतृत्व में टीम के साथ भ्रूण को जिला अस्पताल भिजवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। भू्रण छह माह का विकसित बताया गया। अब इसकी जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।