Aapka Rajasthan

Banswara जील हॉस्पिटल जिले में फिजियोथेरेपी विभाग शुरू, सेवाएं सुबहे से शाम

 
Banswara जील हॉस्पिटल जिले में फिजियोथेरेपी विभाग शुरू, सेवाएं सुबहे से शाम 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा ज़ील अस्पताल बांसवाड़ा में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में अस्पताल में फिजियोथेरेपी की सुविधा 4 अगस्त से प्रारम्भ कर दी है। हॉस्पिटल के यूनिट हेड गर्वित भारती ने बताया कि बांसवाड़ा में अब फिजियोथेरेपिस्ट सुबह 10 से 8 बजे तक उपलब्ध है। इसमें लकवा, हाथ-पावों का लकवा, आधे शरीर का लकवा, एक तरफ लकवा, सेरेब्रल पाल्सी, कमर दर्द, सायटिका, कमर का दर्द, नसों का दर्द, गर्दन की नसों दबाव, घुटने का दर्द, गठिया रोग घुटने घिस जाना, लिगामेंट इंजरी, ऑपरेशन के बाद थेरैपी, स्पोर्ट्स इंजरी, मांसपेशियों में विकार, कंधे का दर्द, एडी का दर्द, कोहनी का दर्द, कंधा जाम होना इत्यादि लक्षण दिखाई दे तो संपर्क कर सकते हैं। भारती ने बताया कि उदयपुर और गुजरात के पूर्वानुभवों के साथ डॉ. शंकर डेंडोर एवं डॉ. नारायण मईड़ा से परामर्श ले सकते हैं। अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए हॉस्पिटल के सहायक से 9351230475 संपर्क करें।

छात्राओं को पोषण व मातृत्व सुरक्षा की दी जानकारी

बांसवाड़ा| विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर न्यू लुक गर्ल्स पीजी कॉलेज, लोधा में कार्यक्रम हुआ। इसमें डॉ. युधिष्ठिर त्रिवेदी और डॉ. प्रद्युम्न जैन ने बताया कि मां का दूध बच्चे के लिए अत्यंत पौष्टिक और लाभकारी होता है। बच्चा स्वस्थ रहें और उसकी विकास और वृद्धि सही अनुपात में हो इसके लिए बच्चे को सही समय पर मां का दूध देना बहुत जरूरी है। डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि यहां से पढ़ने के बाद कई छात्राएं शिक्षिकाएं बनेंगी।

ऐसे में वह अभिभावकों से सीधे संपर्क में रहेंगी, तब उन्हें बच्चे के पोषण और मातृत्व सुरक्षा की पूरी जानकारी होगी तो इसका फायदा बच्चे और अभिभावक दोनों को मिलेगा। इस अवसर पर छात्राओं को जागरूकता की शपथ दिलाई गई। संस्था की एकेडमिक डायरेक्टर लता कोठारी ने कहा कि समाज में बदलाव के साथ ही स्तनपान को महत्व कम दिया जाने लगा है। इस कारण इसके प्रति जागृत करने के लिए सरकार और संगठन की ओर से किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आर्ची आशीष राव ने किया। आभार न्यू लुक गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुशील सोमपुरा ने जताया।