Banswara पंच धाम हनुमान मंदिर में पार्थिलिंग पूजा संपन्न
Sep 2, 2024, 17:00 IST
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, श्री राधा सखी महिला मंडल खांदू कॉलोनी मे पंच धाम हनुमान मंदिर में सावन मास की महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर पार्थिलिंग की पूजा रविवार को संपन्न हुई। पूजा पं. उमेश सेवक ने करवाई।
जिसमें राधा सखी महिला मंडल की सभी सखियों ने लाभ लिया। यह जानकारी मंडल की अध्यक्ष साधना देवड़ा ने दी।