Aapka Rajasthan

Banswara समय पर स्कूल नहीं खुलने से अभिभावकों व ग्रामीणों में फूटा आक्रोश

 
Banswara समय पर स्कूल नहीं खुलने से अभिभावकों व ग्रामीणों में फूटा आक्रोश 
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा कुशलगढ़ उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चौखवाडा में गुरुवार को ग्रामीणों व अभिभावकों के साथ बच्चों ने धरना-प्रदर्शन किया दिया। स्कूल में कथित अनियमितताओं पर नारेबाजी कर चेताया। गुरुवार को 30 से 40 ग्रामीणों एवं अभिभावक स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाए। इसमें स्कूल समय पर नहीं खोलने, अध्यापकों के समय पर नहीं पहुंचने, पोषाहार समय पर नहीं बनवाने, नए बने कक्षा कक्षा में बच्चों को नहीं बिठाने के आरोप शामिल रहे। प्रदर्शन एवं नारेबाजी के बाद स्कूल प्रबंधन से आगामी समय में ऐसी हालात पर फिर से धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस दौरान लक्ष्मण निनामा, कांतिलाल, भूरिया, जेलू निनामा, रमेश निनामा, कांतिलाल देवदा आदि मौजूद रहे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमित डामोर ने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं। स्टाफ की कमी है। स्कूल समय पर ही खुलता है। कभी-कभी कोई अध्यापक 15-20 मिनट लेट हो जाते हैं।

अभिभावक दलसिंह सिंगाड़ ने कहा कि दो पुत्र स्कूल में कक्षा सातवीं और आठवीं में पढ़ते हैं। अध्यापक समय पर नहीं पहुंचते हैं। कोई अध्यापक 10 बजे आ रहा है तो कोई 11 बजे पहुंचता है। पोषाहार भी 10-11 बजे तक बनता है, जिससे स्कूल में अव्यवस्था बनती है। वहीं ग्रामीण मंगलसिंह निनामा ने बताया कि नया सत्र शुरू होने के बाद से स्कूल समय पर नहीं खुलता है। अध्यापक 9-10 बजे आते हैं। एक अध्यापक तो गुरुवार को भी 11 बजे आए। नए बने कमरों में बच्चों को बिठाया नहीं जाता है।

नगर परिषद आयुक्त को भेजा प्रतापगढ़

बांसवाड़ा स्थानीय निकाय विभाग ने निर्वाचन आयोग के पत्र और प्रशासनिक कारणों से नगर निकायों के अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें बांसवाड़ा नगर परिषद के आयुक्त प्रभुलाल भाबोर को प्रतापगढ़ भेजा है। निदेशक की ओर से जारी आदेश के अनुसार नगर परिषद में आयुक्त का कार्यभार संभाल रहे सहायक अभियंता सिविल को इसी पद पर प्रतापगढ़ में मूल पद पर भेजा है। आयुक्त पद के पद पर अन्य अधिकारी का पदस्थापन नहीं किया है। इधर, गढ़ी-परतापुर नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी विजेश मंत्री को ऋषभदेव से पुन: पदस्थापित किया है। वे पहले भी यहां रह चुके हैं। वहीं कुशलगढ़ नगरपालिका में केशोरायपाटन से जितेंद्र कुमार मीणा को अधिशासी अधिकारी लगाया है।