Banswara शहर में 3 अगस्त से अंगदान-जीवनदान अभियान शुरू, दे भागीदारी
अध्यापक ने भरा नेत्रदान का संकल्प पत्र इधर, एमजी अस्पताल में जिले में घाटोल क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरवा में अध्यापक सोमेंद्र पुत्र केसरीमल कोठारी ने शुक्रवार को नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा। रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य राहुल सराफ ने बताया कि कोठारी खुद चिकित्सालय आए और नेत्रदान का संकल्प व्यक्त कर प्रपत्र भरने के बाद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी खुशपाल सिंह राठौड़ को सौंपा। इस दौरान डॉ. दीपा चरपोटा भी मौजूद थीं।
ब्लॉक साक्षरता समन्वयकों की बैठक
बांसवाड़ा जिला साक्षरता प्रकोष्ठ में ब्लॉक समन्वयकों की बैठक साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी निरंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। बैठक में नवभारत साक्षरता अभियान के तहत पात्र असाक्षरों को चिन्हित करने तथा साक्षरता से संबंधित गतिविधियों के संचालन के निर्देश दिए। चिन्हित असाक्षर एवं वीटी को टैग करने तथा अभियान के तहत शैक्षिक मार्गदर्शन को प्रभावी बनाने पर चर्चा की। महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालय संचालन तथा साक्षरता गतिविधियों के बारे में विभागीय निर्देशों की जानकारी दी गई। बैठक में ब्लॉक समन्वयक महेंद्रसिंह सिसोदिया, मोतीलाल कटारा, लक्ष्मणलाल भाबोर और रामकुमार ने भाग लिया। संचालन एपीओ वीरेंद्र ताबियार ने किया।