Banswara जुर्म की डायरी में खुल रहे हैं नए पन्ने, पुलिस की बढ़ी कोशिशें

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा जिले में लगातार आपराधिक वारदातों में लिप्त या यों कहें कि अपराध करने के आदी हो चुके बदमाशों की सूची लंबी होने लगी है। बीते एक वर्ष में इनका आंकड़ा आधा दर्जन बढ़ने से अपराध की डायरी में नए पन्ने खुलने के साथ पुलिस की निगरानी की मशक्कत बढ़ी है। चुनाव करीब आने के मद्देनजर हिस्ट्रीशीटरों का रेकॉर्ड खंगाला तो यह तथ्य भी सामने आया कि नए बने संभाग मुख्यालय बांसवाड़ा के अन्य जिलों की तुलना में बांसवाड़ा में हालांकि हिस्ट्रीशीटर कम हैं। इस पर भी पुलिस रेकॉर्ड पर गौर करें तो जहां गत वर्ष अगस्त तक 15 थानों में 167 एचएस थे, वहीं 2023 में 19 थाने होने के बाद आंकड़ा 175 पर पहुंच चुका हैं। इससे साफ है कि दिवंगत होने पर ही फाइल से एचएसकम हो रहे हैं, वहीं उससे ज्यादा नए पन्ने जुड़ रहे हैं।
सबसे बड़े सर्किल बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा
बांसवाड़ा जिले की बात करें तो इसके चार पुलिस वृतों में सबसे बड़े बांसवाड़ा में नए खुले राजतालाब थाने सहित कुल सात थाने हैं, इनमें गत वर्ष तक शहर में हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 48 ही थी। फिर राजतालाब थाना बनने के बाद क्षेत्राधिकार के लिहाज से फाइलें बंटी तो अब कोतवाली और राजतालाब थाने में क्रमश: 33 और 16 यानी कुल 49 हिस्ट्रीशीटर हो गए हैं। इसके दीगर, बांसवाड़ा वृत के सदर थाने के 11, गढ़ी के पांच, अरथूना के पांच और दानपुर व आम्बापुरा के 9-9 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिससे पूरे वृत का आंकड़ा 90 है।
अन्य वृतों में घाटोल क्षेत्र का आंकड़ा बढ़ा
अन्य वृतों में घाटोल का आंकड़ा भी बढ़ा है। इसमें बीते साल तक 30 एचएस थे। वृत में दो नए थाने मोटागांव और घाटोल में बनने के बाद अब पांच थाने हैं, जिनमें एचएस का आंकड़ा 36 हो गया है। इनमें सर्वाधिक घाटोल में 12 और भूंगड़ा में 11 हैं, जबकि मोटागांव, खमेरा में पांच-पांच और लोहारिया थाने के एचएस की संख्या तीन ही है।
कुशलगढ़ और बागीदौरा में यह हैं हाल
कुशलगढ़ वृत में नए कसारवाड़ी सहित चार थानों में सर्वाधिक एचएस कुशलगढ़ में 15 और फिर सज्जनगढ़ क्षेत्र के 12 एचएस हैं, जबकि पाटन इलाके में दो और कसारवाड़ी का एक अपराधी इस श्रेणी में रेकॉर्ड पर है। उधर, बागीदौरा वृत्त के तीनों थानों कलिंजरा, आनंदपुरी और सल्लोपाट थानों में एचएस का आंकड़ा इकाई में ही है, जिसमें सर्वाधिक आनंदपुरी के 8 हैं, वहीं पूरे सर्किल में कुल 19 एचएच हैं। जिले के हिस्ट्रीशीटरों में अब तक पुरुष अपराधी ही शामिल रहे हैं, लेकिन इसी माह राजतालाब थाने की सूची में इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र की महिला का नाम जुड़ा। मूल परतापुर के डूंगरी मोहल्ला और हाल इंदिरा कॉलोनी में निवासरत कायनात पत्नी सलीम अहमद खान को 2019 से अब तक चार साल में आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर पुलिस अधीक्षक ने हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है। इन प्रकरणों में धोखाधड़ी और जबरन वसूली के चार, आर्म्स एक्ट का एक और जून में दर्ज एनडीपीएस एक्ट का एक केस शामिल है। इनमें चार केस में पुलिस कोर्ट में चालान भी पेश कर चुकी है, जबकि तस्करी का मामला अनुसंधान के अधीन है। पहले सूद माफिया बनकर जरूरतमंदों को कर्ज देने के बाद धमकाकर मनमानी दरों से ब्याज वसूलने, घातक हथियार रखने पर कानूनी कार्रवाई में उलझी कायनात के खिलाफ जून,2023 में अपनी बहनों के साथ पचास लाख की ब्राउन शुगर के साथ पकड़ी जाने से फिर चर्चा में आईं और पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोली है।