Banswara जश्न-ए-मिलाद के मौके पर मुस्लिम छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
इस मौके पर पूर्व उप सभापति अमजद हुसैन, समाज सेवी हाजी ज़फ़र खान, पंच देहात के सदर ईदरीस खां, संरक्षक अनवर खान, पंच पथोक सदर वाहिद खान, पंच पाला सदर एडवोकेट तसलिम खां, पंच गोरख इमली सदर अब्दुल हकीम चौहान ने प्रतिभाओंे को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामिया बांसवाड़ा के नायब सदर पठान मकबूल खान, जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट इशरतउल्लाह खान, मालियात सेक्रेटरी यूनुस मंसूरी, अनवरुद्दीन शेख आदि शामिल हुए। संचालन हाजी इकरामुद्दीन शेख व ज़मीरुद्दीन शेख ने किया। यह जानकारी अंजुमन इस्लामिया के तालीम सेक्रेटरी सादिक खान अफगानी ने दी।
स्काउट-गाइड ने रैली निकाल दिया मतदान का संदेश
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-24 का पुरुष अध्यापकों के प्रशिक्षण शिविर में 5 से 10 साल के बच्चों के लिए कब गतिविधि एवं 10 से 18 साल के बालकों के लिए स्काउट गतिविधि का आयोजन हुआ। इसके तहत किस प्रकार योग्यता अभिवृद्धि करें इसके लिए सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस शिविर में जिले से 25 कब मास्टर 120 स्काउट मास्टर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है जिसमें सभी लोग जनभागीदारी निभाए इस उद्देश्य से जागरुकता रैली भी निकाली गई। कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली के रवाना किया। स्काउट गाइड ने आस-पास बिखरी पड़ी प्लास्टिक और अन्य वस्तुओं को उठा कर कचरा पात्र में डाला और प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। इस शिविर में दीपेश शर्मा, कृष्णकांत पाटीदार, ललित बरांडा, राजमल जैन, नाथजी डामोर, सुजीत जोशी, सूरजमल अहारी, प्रेमप्रकाश, प्रदीप डोडियार, रितिक सुथार, मनीष पटेल, अक्षय पटेल, वैशाली कलाल, जितेंद्र यादव उपस्थित रहे।