Aapka Rajasthan

Banswara प्रोत्साहन राशि से वंचित प्रदेश की 6 हजार से अधिक बेटियों को अब राहत मिलेगी

 
Banswara प्रोत्साहन राशि से वंचित प्रदेश की 6 हजार से अधिक बेटियों को अब राहत मिलेगी
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा प्रदेश में गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के अन्तर्गत आवेदन करने के बाद दस्तावेजों में त्रुटियों के कारण प्रोत्साहन राशि से वंचित छात्राओं को बालिका फाउंडेशन ने राहत दी है। अब संबंधित छात्राएं 31 अगस्त तक शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन अपडेट कर सकेंगी। प्रदेश में करीब छह हजार से अधिक छात्राएं प्रोत्साहन राशि से वंचित हैं। जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से कक्षा 10 प्रवेशिका परीक्षा, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल एवं कक्षा 10 (व्यावसायिक शिक्षा) की 2022 में हुई परीक्षा में 75 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त करने वाली और सत्र 2022-23 में कक्षा 11 में नियमित रूप से अध्ययनरत बालिकाओं से गार्गी पुरस्कार की प्रथम किश्त तीन हजार रुपए देने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाए थे।

वहीं इन्हीं कक्षाओं में 2021 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली और सत्र 22-23 में कक्षा 12 में विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत छात्राओं को गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किश्त तीन हजार देने और बोर्ड की कक्षा-12, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा एवं स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल परीक्षा में 2022 में 75 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में पांच हजार रुपए से लाभान्वित करवाने आवेदन 23 नवम्बर 22 से 30 अप्रेल 23 तक कराए गए थे। इसके बाद भी विभिन्न कारणों से राशि छात्राओं के बैंक खाते में नहीं जमा हुई है।

यह सामने आई कमी

अब तक भरे आवेदनों के बाद भी छात्राओं के खाते में राशि नहीं आने का कारण जनाधार नंबर से जुड़ा बैंक खाता बंद होने, बैंक खाता नंबर गलत इंद्राज करने और आईएफएससी कोड सही नहीं भरना सामने आया है। नया मॉड्यूल किया शुरू वंचित छात्राओं को पुरस्कार राशि देने के लिए उनके ऑनलाइन आवेदन को अपडेट करने के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर एक नया मॉड्यूल आरंभ किया है, जो 31 अगस्त तक रहेगा। इसमें वंचित छात्राएं अपने ऑनलाइन आवेदनों को अपेडट कर सकेंगी। उसके बाद पुरस्कार ऑनलाइन आवेदन में बैंक विवरण सही हो सकेगा।