Aapka Rajasthan

Banswara सामान्य बैठक में वीडीओ के अनुपस्थित रहने पर विधायक ने लगाई फटकार

 
Banswara सामान्य बैठक में वीडीओ के अनुपस्थित रहने पर विधायक ने लगाई फटकार

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, घाटोल पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक में प्रधान हरकू देवी निनामा ने अध्यक्षता की।मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रेशम मालवीया रही। विशिष्ट अतिथि विधायक नानालाल निनामा, डीएसपी नानालाल सालवी, नायब तहसीलदार शिवराम बुनकर थे। बैठक में महात्मा गांधी मनरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 के लिए आजीविका संवर्धन एव प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन थीम पर वार्षिक कार्य योजना अनुमोदन पर चर्चा करनी थी लेकिन सदन में विधायक नानालाल निनामा की एंट्री होते ही ग्राम विकास अधिकारियों को सदन में मौजूद नहीं पाया तो गुस्से से आग बबूला हुए विधायक ने साधारण सभा की बैठक असाधारण सभा में बदल दी।

विधायक के ग़ुस्से में बीडीओ पर निशाना साधा। बीडीओ जितेंद्र सिंह चुंडावत की ओर से ग्राम विकास अधिकारियों के नही बुलाने पर विधायक बीडीओ को जमकर फटकारा। इतना ही नही निनामा ने बीडीओ को यहा तक कह दिया कि नया कानून लाकर परिपाटी बदलने चले हो एबीसीडी भी नही आती होगी।

- ⁠ सदन में पंचायत समिति के सहायक अभियंता वेद प्रकाश मीणा ने मनरेगा योजना के अनुमत कार्यों के बारे में जानकारी दी तो विधायक ने ग्राम पंचायत बीजोर का कार्य प्लान मांगा। सहायक अभियंता के जबाव से असंतुष्ट विधायक ने नया प्लान बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि विभागों को सम्मिलित करते हुए उन्हें प्लान में लो। मनरेगा प्लान नए सिरे से बनना चाहिए। हम जनता के नौकर है जनता की सेवा करना ही परम कर्तव्य है कुर्सी जनता ने दी है। सदन में चाय,नाश्ता करने थोड़ी आए है। मैं कुछ नहीं जानता मुझे तो नया प्लान चाहिए ये आपका काम है।