Banswara स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने किया ध्वजारोहण, मची धूम
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा जिले भर में आज बड़े ही धूमधाम को हर्षोल्लास के साथ में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहर के कुशलबाग मैदान में आयोजित हो रहा है जिसमें कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी दी। राज्यपाल के संदेश का वाचन किया गया ।सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जा रहा है।मंत्री मालवीया ने सिर पर केसरी साफा वह कुर्ता पजामा पहने हुए दिखाई दिए। समारोह में आते ही कार्यक्रम में आए हुए सभी गणमान्य नागरिकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया वह स्वतंत्रता दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी।इस समारोह में जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी , जनप्रतिनिधि वह गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र छात्राएं वह शिक्षक गण मौजूद हैं।गौरतलाप है कि बांसवाड़ा संभाग बनने के बाद पहली बार कैबिनेट मंत्री मालवीया ने ध्वजारोहण किया है।
श्री गणेश महामंत्री पोथी का वितरण किया
श्री राम कॉलोनी स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में महिला मंडल की ओर से आयोजित भागवत कथा में श्री गणेश भक्त मंडल व श्रीमद् भागवत समिति के पदाधिकारियों ने कथावाचक पं. प्रेमनारायण त्रिवेदी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री गणेश महामंत्र पोथी का वितरण किया गया। श्री गणेश भक्त मंडल के अध्यक्ष डॉ. दीपक द्विवेदी ने कहा कि पुरुषोत्तम मास में लोढ़ी काशी भक्ति के रंग में रंगी हुई है। जिले के प्रत्येक गांव, कस्बे, ढ़ाणी, कॉलोनी तथा मोहल्ले में धर्म, सत्संग हो रहा है। यहां सनातन संस्कृति के विविध रंग यहां दिखाई दे रहे हैं।
आयोजक श्री राम महिला मंडल की निशा शाह, माया शाह, भारती जोशी, सीमा गुप्ता व किरण कांडा का सहयोग प्राप्त हुआ। आरम्भ में अश्विन कुमार शाह ने अतिथियों का स्वागत किया। श्रीमद् भागवत समिति के अध्यक्ष सुनील दोसी ने बताया कि संतों का स्वागत हमारी परंपरा है। इस अवसर पर शहर में पं. त्रिवेदी व तलवाड़ा में जगदीश गोपाल महाराज व माही दीदी का शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन बृजमोहन तूफान, लाभचंद पटेल, देवेंद्र शाह, नगेंद्र चावलवाला, रामकृष्ण पंचाल, विनय भट्ट, प्रवीणा सोनी, नीलम जोशी, कंचन पंचाल ने किया।