Aapka Rajasthan

Banswara में फर्जी पट्टा दिखाकर 5 लाख की ठगी, पुलिस कर रही जाँच

 
Banswara में फर्जी पट्टा दिखाकर 5 लाख की ठगी, पुलिस कर रही जाँच 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा प्लॉट का फर्जी पट्टा दिखाकर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सामरिया के राजिया पुत्र जीवा मईड़ा ने खोड़न के तनुज पंड्या और गढ़ी के चिराग जैन के खिलाफ गढ़ी थाने में केस दर्ज कराया है।रिपोर्ट में बताया कि तनुज व चिराग ने उसे गढ़ी में बांसवाड़ा डूंगरपुर मुख्य मार्ग पर तहसील कार्यालय के पास 100 गुणा 30 फीट का प्लॉट बेचने की बात कही। राजिया व रंगजी ने प्लॉट दिखाने को कहा तो दोनों ने गढ़ी में सरकारी क्वार्टर के पास की जमीन बताई। राजिया ने प्लॉट का पट्टा दिखाने को कहा तो 20 मार्च 2002 को ग्राम पंचायत खेरन का पारड़ा से जारी पट्टा बता दिया।

गढ़ी थाना बांसवाड़ा। - Dainik Bhaskar

राजिया ने पट्टाधारक गोवनजी धूला पाटीदार से बात कराने को कहा तो पट्टा धारक से प्लॉट बेचने का एग्रीमेंट होने का बहाना किया। प्लॉट की कीमत दो करोड़ बताई। राजिया ने पांच पार्टनर होकर प्लॉट खरीदने की बात कही। साथ ही 1.90 लाख रुपए एडवांस तनुज व चिराग को उनकी ई-मित्र की दुकान पर दिए। 30 नवंबर 2024 को 3.10 लाख रुपए देकर शपथ पत्र देने को कहा तो दोनों वापस नहीं आए। तब से दोनों आरोपी गायब हैं। राजिया व रंगजी ने प्लॉट के पट्टे की जानकारी की तो पता चला कि यह पट्टा फर्जी है। राजिया ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।