Banswara शहर में बाइक सवार युवक को ट्रॉली ने कुचलने से हुई मौत
Dec 16, 2023, 12:50 IST
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा शहर से 20 किमी दूर रतलाम रोड ट्रोले और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। ट्रोला युवक के ऊपर से निकल गया, जिससे मांस निकलकर बिखर गया। टक्कर के बाद ट्रोला चालक भाग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमजी हॉस्पिटल की में मॉच्यूरी में रखवाया है।
पाड़ला चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल विशाल ने बताया कि युवक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के सिंघपुरा निवासी सुनील (25) पुत्र हुरिया के रूप में हुई है। शुक्रवार रात करीब सात बजे के आस-पास ट्रोले और बाइक की टक्कर की सूचना मिली।
मौके पर पहुंचे तो दोनों क्षतिग्रस्त वाहन और युवक सड़क पर पड़ा था। हादसे के बाद चालक ट्रोला छोड़कर भाग गया। ट्रोले और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त किया गया है। शव को मॉच्यूरी में रखवाया गया।