Aapka Rajasthan

Banswara सगाई करने से नाराज युवक ने खाया कीटनाशक, मौके पर ही मौत

 
Banswara सगाई करने से नाराज युवक ने खाया कीटनाशक, मौके पर ही मौत 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा नोखा गांव में एक युवक ने कीटनाशक खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे ,जहां डॉक्टर मयूर गांधी ने जांच कर उचित उपचार शुरू कर हालत नाजुक बताई । उपचार के करीब 20-25 मिनट बाद परिजन उसे उदयपुर लेकर रवाना हुए।कुछ दूर जाते ही युवक ने दम तोड़ दिया। जिले के घाटोल थाना क्षेत्र के बडलिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत नोखा गांव में अनिल पुत्र प्रकाश (20) जो कि कीटनाशक पी लिया , उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अनिल परिवार में इकलौता बेटा था ।

घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन शव वापस ले जाने के लिए अस्पताल में काफी हंगामा किया ।हालत बिगड़ते देखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मय जाब्ता पुलिस अस्पताल पहुंची और मोर्चा संभाला, मृतक युवक के गांव से आए कुछ युवक काफी हंगामा कर रहे थे। जिसको लेकर पुलिस ने सख्ती बरती और अस्पताल से बाहर निकाला। परिजनों की मौजूदगी में शव जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है । घाटोल थाना पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस दौरान जिला अस्पताल परिसर में काफी हंगामा करते परिजन दिखाई दिए। जानकार सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक अनिल की सगाई परिजनों द्वारा कर दी गई थी।सगाई करने से नाराज युवक ने कीटनाशक खा लिया । इस वर्ष उसकी शादी होनी थी लेकिन उसकी मर्जी कहीं और लड़की से शादी करने की थी जिसके चलते खफा हुए युवक ने यह कदम उठाया ।

15 से 29 साल तक के युवा भी ले सकेंगे भाग

जिले में युवा महोत्सव के तहत स्कूलों, कॉलेजों समेत आदि जगहों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी। महोत्सव के लिए शिक्षा विभाग ने आवेदन लेने भी शुरू कर दिए हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को मौका देने, प्रतिभाओं को निकालने, दुर्लभ व लुप्त कला एवं संस्कृति के संवर्धन-संरक्षण है। महोत्सव में प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज एवं उन्हें प्रशिक्षण और सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार कर उनको स्वावलंबी बनाने के लिए 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। भाग लेने के लिए 16 जुलाई तक राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।