Aapka Rajasthan

Banswara में मजदूरी को निकले युवक ने जहरीला पदा​र्थ खाकर दिए प्राण, केस दर्ज

 
Banswara में मजदूरी को निकले युवक ने जहरीला पदा​र्थ खाकर दिए प्राण, केस दर्ज 
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  आंबापुरा के एक गांव में मजदूरी को निकले युवक ने जहरीला पदा​र्थ खाकर जान दे दी। इस मामले में प्रेम संबंध की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नवाखेड़ा निवासी लोजा पारगी का बेटा 22 वर्षीय जोशी सुबह मजदूरी के लिए घर से निकाला था। इस दौरान वह काम पर नहीं गया और नादिया गांव में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। मृतक के पिता की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक जोशी के मोबाइल से किसी व्यक्ति ने फोन कर गांव के शंकरलाल को इसकी सूचना दी। इसके बाद वह लोग परिवार के साथ मौके पर पहुंचे और जोशी को छोटी सरवन अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने आत्महत्या के कारण की जांच करने की मांग की है। वहीं चर्चा है कि मृतक का एक युवती के साथ प्रेम संबंध थे और इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया है। आंबापुरा थानाधिकारी प्रकाश चंद्र मीणा ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है, उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दर्शन करने मंदिर गए श्रद्धालु की बाइक चोरी

बांसवाड़ा|सदर क्षेत्र में दर्शन करने मंदिर गए एक श्रद्धालु की बाइक चोरी हो गई। आंबापुरा के बोरखाबर निवासी अक्षय मीणा पुत्र मेगजी निनामा की ओर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को वह नवागांव लीमथान में कलेटिया भैरवजी के मंदिर दर्शन करने गए थे। इस दौरान उन्होंने मंदिर के पास ही खड़ी की थी। जब वह वापस लौटे तो देखा की बाइक चोरी हो चुकी थी। उन्होंने आस-पास काफी तालाश किया, लेकिन बाइक नहीं मिली। इसकी शिकायत पीड़ित ने सदर पुलिस से की है और पुलिस बाइक की तालाश कर रही है।

सरदार पटेल बोर्ड बनाने को लेकर समाज एकजुट

तीन मंत्री व आठ विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बोर्ड गठन की मांग की है। समग्र पटेल, पाटीदार, डांगी समाज की ओर से जिलाध्यक्ष, इकाई अध्यक्ष तक ने पत्र लिखे हैं। विकास रणोली व देवीलाल पाटीदार खेड़ा सामौर ने कहा कि समाज के युवाओं ने सोमवार को ट्िवटर पर हैशटैग सरदार पटेल बोर्ड अभियान चलाया। अभियान में भारत में ट्िवटर ट्रेंडिंग में यह मांग तीसरे नंबर पर ट्रेंड हुई। सुनील पटेल ने बताया कि बोर्ड बनाने से समाज आर्थिक रूप से सशक्त होगा। राजस्थान में समाज की आबादी तकरीबन 80 लाख हैं।

जिला मुख्यालय पर शिक्षा के लिए जमीन आवंटित करने व छात्रावास बनाने की मांग भी प्रमुख है। बोर्ड बनाने को लेकर जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया, टीएडी मंत्री अर्जुन बामनिया, सहकारिता विभाग मंत्री उदयलाल आंजना, विधायक गणेश घोगरा, विधायक गोपीचंद मीणा, विधायक रामलाल मीणा, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कैलाश मीणा, हरेंद्र निनामा, नगराज मीणा, ललित ओस्तवाल ने मांग उठाई है। बांसवाड़ा से जिला प्रमुख रेशम मालवीया, चांदमल जैन, डायालाल पाटीदार, जगदीश वागड़िया, नरेश सुरवानिया, विनोद बोरी आदि ने अपनी बात रखी है।