Banswara नशे में झगड़े के बाद पति ने पत्नी को लात-घूंसों से पीट-पीटकर मार डाला
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपलवा गांव में चरित्र संदेह के चलते नशे में उलझने के बाद एक प्रौढ़ ने अपनी पत्नी की लात-घूसे चलाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस के अनुसार इस संबंध में सुबह मिली सूचना पर सीआई विक्रमसिंह, एएसआई विवेकभानसिंह और थाने की टीम मौके पर पहुंची तो पीपलवा के कच्चे मकान में 45 वर्षीया दुर्गा पत्नी रमेश मकवाना का शव पड़ा मिला। महिला की छाती पर चोटों के निशान थे, वहीं कपाल पर जख्म दिखा।
थानाधिकारी सिंह ने मौके पर किसी तरह का हथियार मिलने से इनकार कर बताया कि भीतर घरेलू सामान तक नहीं दिखा। पूछताछ में पता चला कि मृतका का पति रमेश पुत्र धीरा मकवाना लापता है। उसके एक बड़ी बेटी और तीन बेटे हैं। इनमें एक बेटा बड़ी बहन के पास रहता है, जबकि दूसरा जिले से बाहर मजदूरी करने गया है। तीसरा चौदह साल का बेटा घर पर ही था, लेकिन रात को माता-पिता में झगड़ा होने पर परेशान होकर वह पड़ोस में रिश्तेदार के घर जाकर सो गया। पति-पत्नी में आए दिन झगड़े की बात भी सामने आई। इस पर पुलिस ने मौका कार्रवाई के बाद शव जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया।
इस बीच, पुलिस ने मृतका के पीहर भूंगड़ा क्षेत्र के खेरडाबरा गांव में इत्तला दी, तो उसका ताऊ संतु पुत्र आबु निनामा व गांव के अन्य लोग पहुंचे। संतु ने पुलिस को रिपोर्ट दी। इसमें रमेश द्वारा रात में दुर्गा की हत्या करना बताया और जानकारी दी कि दुर्गा की मां की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। उसका पिता रकमा बीमार होने से घर में बिस्तर पर है शुरुआती जांच में पुलिस को वारदात के समय पति-पत्नी दोनों शराब के नशे में होने और चरित्र संदेह के चलते बोलचाल के बाद बात बढऩे पर हत्या होने के संकेत मिले। प्रकरण में सीआई ने बताया कि आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा दिया। अब पूरा मामला आरोपी की धरपकड़ के बाद स्पष्ट होगा। पुलिस उसकी तलाश में है।