Banswara जिले में माही नहर आई उफान पर, घरों के अंदर तक घुसा पानी
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, घाटोल कस्बे में बुधवार सुबह तेलीवाड़ा से गुजर रही माही केनाल का पानी ओवरफ्लो होकर बस्ती तक पहुंच गया। जीवन ज्योति कॉम्प्लेक्स के सामने गली में स्थित बेमा पत्नी गौतम व राजू पत्नी रमेश तेली के घरों में ओवरफ्लो केनाल का पानी करीब 2 फीट तक भर गया। पानी से घर में रखा अनाज व पशुओं की घास सहित अन्य सामान खराब हो गया।
बेमा देवी ने बताया कि 25 नवंबर को भी इसी तरह ओवरफ्लो केनाल का पानी उसके घर में भर गया था। इससे पशुओं की घास व अनाज सहित आर्थिक नुकसान हुआ था। पीड़िता ने बताया पति की कई वर्ष पूर्व एक्सीडेंट में मौत हो गई। जिसके बाद वह अपने दो बच्चों के साथ कच्चे मकान में रह रही है। उन्हें विधवा पेंशन के अलावा आवास सहित अन्य कोई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। नेशनल हाइवे से उसका घर करीब दो फीट तक नीचा होने से बारिश का पानी भी उसके घर में जाता है। पीड़िता ने पानी निकासी का समाधान कराने की मांग की है।