Banswara गनोड़ा के सरुपुरा गांव में महाप्रसादी व धार्मिक आयोजन
Sep 6, 2024, 13:00 IST
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क,सरुपुरा भोयर गांव में माताजी मंदिर परिसर में बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संत कोटवाल हवजी महाराज, कालु महाराज, जालमा, खातु, भोगीलाल आदि संत की उपस्थिति में धार्मिक आयोजन हुआ।
मंदिर परिसर में साधु-संतों व ग्रामीणों ने मिलकर मंगल कामना करते हुए हवन किया। इस दौरान सरुपुरा समेत आसपास के गांवों के ग्रामीण भी उपस्थित रहे। पूजा-अर्चना के बाद महाप्रसाद का आनंद लिया। यह जानकारी उदय लाल मईड़ा ने दी।