Banswara नर्मदेश्वर मंदिर में श्रावण मास के समापन पर महाआरती
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, नर्मदेश्वर महादेव मंडल की ओर से नेमा धर्मशाला रातीतलाई स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर माह भर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान का समापन मंडल की महाआरती से हुआ। मंडल के गोपेश मेहता ने बताया कि माह भर भगवान शिव को विभिन्न प्रकार के भोग लगाए गए। बुधवार को अंतिम दिन भगवान शिव का भांग से विशेष श्रृंगार किया गया। महाआरती के यजमान गोपेश तेजकरण मेहता रहे। अंतिम दिन नरहरि तलवाड़िया, नागेंद्र डोसी, कल्पेश मेहता, मनीष शाह, मनीष संचावत, गोपेश मेहता, जूली मेहता, सिंपल मेहता, नेहा शाह, ममता संचावत, नरेश मेहता, चंद्रेश मेहता, योगेश तलवाड़िया, बंटी गुप्ता, पीयूष शाह, कुसुम संचावत,
दिलीप गुप्ता, केशु सहित अन्य मौजूद थे। बांसवाड़ा: महावीर इंटरनेशनल माही वीरा सेंटर की ओर से निधि ब्यूटी पार्लर में लगाए जा रहे ब्यूटी कैंप में बुधवार को संस्कृति, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौ सेवक अनुराग सिंघवी ने की। पार्लर संचालिका साधना जैन ने कहा कि मन की सुंदरता का होना भी जरूरी है। केन्द्र की अध्यक्ष वीरा भुवनेश्वरी मालोत ने केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी दी। गरिमा परियोजना के तहत बेटियों को सेनेटरी पैड वितरित कर उसके उपयोग व निस्तारण की जानकारी दी गई। पूनम, ज्योत्सना, कोमल, भूमिका आदि बेटियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन गीता चौधरी ने किया।