Aapka Rajasthan

Banswara एक साल के अंदर टूटी यूनिवर्सिटी में लगी इंटरलॉकिंग ब्लॉक, नाली भी टूटी

 
Banswara एक साल के अंदर टूटी यूनिवर्सिटी में लगी इंटरलॉकिंग ब्लॉक, नाली भी टूटी 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  सरकार के विभिन्न निर्माण कार्यो में गड़बड़ी की शिकायतें आम हो गई हैं। जिले में यह गड़बड़ी और घटिया निर्माण कर भ्रष्टाचार करने का मामला विश्वविद्यालय में भी पहुंच चुका है। इसके बाद भी कोई भी विभाग इसकी जिम्मेदारी नहीं ले रहा और एक दूसरे पर घटिया काम की ढोल रहे हैं। दरअसल विश्वविद्यालय परिसर के बाहरी क्षेत्र में सीसी सड़क, डामरीकरण, ब्लॉक और नाली निर्माण का कार्य करीब 70-80 लाख रुपए की लागत से कराया है।

वैसे तो विश्वविद्यालय के पूरे निर्माण के लिए आरएसआरडीसी एजेंसी है, लेकिन सड़क, नाली, ब्लॉक के लिए पीडब्ल्यूडी को भी टेंडर के जरिए काम सौंपा गया। जो नालियां और इंटर लॉकिंग ब्लॉक एक साल पहले लगाए थे, वो इस बार पहली बारिश में ही टूट चुके हैं। ब्लॉक का पूरा के पूरा स्लैब बाहर आ चुका है। इसको लेकर छात्रसंघ के पदाधिकारी भी विरोध जता चुके हैं। जिन्होंने पूरे भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग रखी है। हमनें तो बिल्डिंग का काम किया है। मैं अभी दो माह से ही आया हूं, इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं। लेकिन जहां तक सड़क, ब्लॉक, नाली की बात है तो वो पीडब्ल्यूडी ने ही किया है। -सुनील कुमार मीणा, एईएन, आरएसआरडीसी। हमें तो सिर्फ डामरीकरण और सीसी सड़क बनाने का काम दिया था। जो पूरा कर लिया है। ब्लॉक और नाली आरएसआरडीसी के जरिए बनाए थे। उनकी हमें जानकारी नहीं है।

साजिद हुसैन बने सोशल मीडिया प्रदेश सह संयोजक

राजस्थान एनएसयूआई की संभाग व प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम राव, प्रदेश अध्यक्ष चेतन शर्मा ने गढ़ी-परतापुर के जवाहर कॉलोनी निवासी साजिद हुसैन को एनएसयूआई सोशल मीडिया का प्रदेश सह संयोजक नियुक्त किया है। साजिद पिछले कई सालों से युवा राजनीति में सक्रिय हैं, इसे देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।