Aapka Rajasthan

Banswara में सरेआम दुकानदार पर बदमाशों ने किया तलवार से हमला, हालत गंभीर

 
Banswara में सरेआम दुकानदार पर बदमाशों ने किया तलवार से हमला, हालत गंभीर 

भगोरा का खेड़ा गांव में आपसी रंजिश को लेकर एक दुकानदार के साथ बाइक चालक दो भाइयों ने तलवार से हमला कर उसे लहूलुहान गंभीर घायल कर दिया। आरोपी दोनों भाग गए। घायल को उसके परिजन नजदीकी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसके सिर में आठ टांके लिए गए हैं । जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायल गणेश पुत्र रंगजी खराड़ी 24 निवासी भगोरा का खेड़ा जो अपनी दुकान पर जा रहा था कि बीच रास्ते में बाइक सवार आरोपी मनीष पुत्र नारायण भगोरा, प्रीतम पुत्र नारायण भगोरा दोनों ने तलवार से दुकानदार गणेश के सिर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया और मौके से दोनों भाई बाइक लेकर भाग निकले।

घायल को परिजन नजदीकी अस्पताल खमेरा ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने जांच कर उपचार शुरू किया। जिला अस्पताल पुलिस चौकी से कांस्टेबल महेंद्र वर्मा ने घटनाक्रम की जानकारी लेकर खमेरा थाना पुलिस को सूचना दे दी है। घायल की बाइक घटनास्थल पर पड़ी होना बताया गया है।घायल के भाई चेतन ने बताया कि कोई पुराना मामला है जिसको लेकर हमला हुआ है। पुलिस को मौखिक सूचना दे दिए उपचार के बाद रिपोर्ट दर्ज कराना बताया गया है।

पाराहेड़ा में मक्के की 90 किट चोरी

पाराहेड़ा गांव की किसान सेवा केंद्र में 2 जुलाई की रात को बदमाशों ने मक्के की 90 किट चोरी कर ली। जांच अधिकारी हरीश चंद्र सिंह ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षक योगेंद्र सिंह आमजा ने थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया है कि वे किसान सेवा केंद्र पर 3 जुलाई की सुबह पहुंचे तो ऑफिस का ताला टूटा था। तुरंत सरपंच, उपसरपंच और ग्रामीणों को बुलाकर घटना की जानकारी दी। अंदर जाकर देखा तो करीब 90 मक्के की किट नहीं थी। इसके बाद चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं ने की बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विधायक रमिला खड़िया की अध्यक्षता में कुशलगढ़ पोटलिया के विधायक निजी निवास पर बैठक की। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हो रही तैयारियों पर चर्चा की गई। विदित हो कि आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। लगातार बैठकें हो रही हैं। अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। इस दौरान कुशलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रजनीकांत खाबिया, सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भरत मेरावत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कोवालिया, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण दामा, पीर मोहमद, सरपंच कैलाश पटेल, पूर्व सरपंच छगनलाल खड़िया सहित कुशलगढ़ विधानसभा के कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ ब्लॉक के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।