Aapka Rajasthan

बांसवाड़ा में सरकारी टीचर को युवक ने चप्पल-जूतों से पीटा, जानें पूरा मामला?

 
बांसवाड़ा में सरकारी टीचर को युवक ने चप्पल-जूतों से पीटा, जानें पूरा मामला?

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के विडियापाड़ा गांव के सरकारी स्कूल परिसर में एक युवक ने शिक्षिका को जूतों से जमकर पीट दिया. वारदात शिक्षिका के मोबाइल में कैद हुई, जिसमें युवक बहस के बाद मारपीट करते हुए स्वयं को शिक्षिका का काल बता रहा है. वीडियो में शिक्षका बदहवास होकर चिल्लाती सुनाई पड़ी. पुलिस ने शिक्षिका मारपीट और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है. 

शिक्षिका मोबाइल से वीडियो बनाते हुए उससे इस बारे में बात कर ही रही थी कि आरोपी भाग कर उसके पास आया और समीप रखा अपना जूता लेकर पीटने लगा. मारपीट करने का वीडियो और आवाज मोबाइल में रिकार्ड हो गई.
घटनाक्रम के अनुसार युवक ने विडियापाड़ा प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका कल्पना यादव के साथ पहले अभद्रता की और फिर जूतों मारपीट करने लगा. शिक्षिका के चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिस पर युवक भाग निकला. बताया जा रहा है शिक्षिका के साथ मारपीट करने वाला युवक शराब के नशे में था. 

पीड़ित शिक्षिका ने युवक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है. सूचना पर पहुंचे घायल शिक्षिका के भाई ने उसका एमजी अस्पताल में उपचार करवाया. शिक्षिका कल्पना ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 2 बजे एक शराबी स्कूल में झंडा क्यों नहीं लगाया कहते कुर्सी पर बैठ गया और मारपीट की धमकी दी. सदर थानाधिकारी दिलीपसिंह चरण ने बताया की विडियापाड़ा की शिक्षिका के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई है, इसमें एक शराबी युवक तेजपाल मईडा निवासी का बताया जा रहा है. वहीं, शिक्षिका से मारपीट व राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही, लीमथान चौकी जाप्ता को आरोपी युवक की तलाश के लिए भेजा गया है.