Aapka Rajasthan

Banswara सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बने केबिन से जा टकराई

 
Ajmer शादी समारोह में जा रहे थे मां-बेटे, सड़क हादसे एक की मौत 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क,  तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे केबिन से टकरा गई। केबिन के पास खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार चार युवकों को चोट लगी है।

हादसा बांसवाड़ा शहर के सदर थाना क्षेत्र के सुंदनपुर में हुआ। सूचना पर सदर थाने से एएसआई निर्भय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गुजरात पासिंग कार में चार जने सवार थे, जिसमें एक युवक परतापुर का था। ये सभी गुजरात के पावागढ़ जा रहे थे। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। कार में सवार लोगों को हल्की चोट आई है। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। केबिन मालिक की ओर से अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।