Aapka Rajasthan

Banswara 24 अगस्त तक आरक्षण नहीं हुआ तो 25 से एनएच 56 पर महापड़ाव

 
Banswara 24 अगस्त तक आरक्षण नहीं हुआ तो 25 से एनएच 56 पर महापड़ाव

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा आदिवासी आरक्षण मंच के तत्वावधान में बुधवार को शक्करवाड़ा नेशनल हाईवे पर महापंचायत हुई। इसमें मुख्यतौर पर जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण, राज्य सेवाओं में 6.5% पृथक आरक्षण एवं न्यूनतम उत्तीर्णांक की बाध्यता हटाने की मांग पर चर्चा की गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में मंच की केंद्रीय कमेटी सलाहकार प्रो. कमलकांत कटारा ने करो या मरो की लड़ाई का शंखनाद किया। इस मौके पर प्रो. कटारा ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया। साथ ही कहा कि 24 अगस्त मांग नहीं मानने पर 25 अगस्त से महापड़ाव डाल नेशनल हाइवे 56 जाम किया जाएगा। कटारा के नेतृत्व में सम्पूर्ण आदिवासी महापंचायत ने संघर्ष करने का ऐलान किया।

डॉ.सोमेश्वर गरासिया ने महापंचायत के निर्णय का समर्थन किया। जिला कमेटी सदस्य प्रमिला खराड़ी ने महिलाओं के समर्थन देने बात कही। प्रारंभ में आदिवासी महापुरुषों की तस्वीरों के समक्ष दीपक प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण कर महापंचायत का शुभारंभ किया गया। महापंचायत में आदिवासी लोकगीतों के माध्यम से भी मंच की मांगों को उठाया गया। इस मौके पर सज्जनगढ़ ब्लॉक संयोजक कमलेश पारगी, जिला संयोजक धूलाराम भगोरा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपसिंह वसुनिया, राजेंद्र पटेल, नरेश कटारा, बीटीपी प्रदेश महासचिव बसंत गरासिया आदि ने संबोधित किया। संचालन बलवंत मछार, आशीष पारगी व अजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

सर्वसमाजजन ने किया 21 यूनिट रक्तदान

बांसवाड़ा विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बुधवार को सपना फाउंडेशन के बैनर तले महात्मा गांधी चिकित्सालय में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 21 रक्तवीरों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तवीरों में जमना बा फाउंडेशन के संस्थापक राहुल घामोट द्वारा 26वीं बार, सपना फाउंडेशन संस्थापक विश्वंभर मेघवाल द्वारा ग्यारवीं बार, रोहित निनामा द्वारा 9वीं बार, अनिल यादव एवं निखिल पाटीदार द्वारा पांचवी बार, प्रकाश नाई द्वारा एवं राहुल गणावा द्वारा तीसरी बार रक्तदान किया गया। इसके अतिरिक्त राहुल भोई, पवन पोरवाल, विकास गणावा,चेतन चौहान, प्रदीप गणावा, रीना गणावा एवं निशा गणावा व महेंद्र सिंह ने भी रक्तदान किया। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी जिला कॉर्डिनेटर राहुल सराफ़, डिप्टी कॉर्डिनेटर निलेश सेठ, रुधिर फाउंडेशन से अंकित भोई, दीपक कलाल, रेड ड्रॉप इंटरनेशनल अध्यक्ष मुर्तज़ा रतलामी, प्रेम सेवक, किशोर सांवरिया, हकरू मईड़ा, कन्हैयालाल यादव, चार्मी भट्ट, दिलीप सूत्रधार, विमल डोडियार, सुभाष मईड़ा, निलेश यादव, अशोक बरोड़,सहित कई लोग मौजूद रहे।