राजस्थान के इस जिले में 24 घंटे में दूसरी आग की घटना! फर्नीचर की दुकान जलकर हुई राख, दुकान मालिक को हुआ लाखों का नुकसान

बांसवाड़ा जिले में गुरुवार का दिन आग की दो बड़ी घटनाओं से जुड़ा रहा। बीती रात मोटागांव में एक मकान जलकर राख हो गया, वहीं गुरुवार शाम को बागीदौरा के चौखला रोड पर एक फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। इसमें भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ। जानकारी के अनुसार बागीदौरा-चौखला रोड पर एक फर्नीचर की दुकान की दूसरी मंजिल पर शाम को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
दुकान के सामने बैठे युवक कल्पेश सेवक ने धुआं उठता देखा तो दुकान मालिक मनीष जैन को सूचना दी। देखते ही देखते आग फैल गई। मौके पर जुटे लोगों ने रेत व पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें तेज होने के कारण वे सफल नहीं हो पाए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह शक्तिवत व कलिंजरा थानाधिकारी विक्रम सिंह शक्तिवत मौके पर पहुंचे। बांसवाड़ा से भी दमकल बुलाई गई, लेकिन दुकान में रखे कूलर, फ्रिज, टीवी, एसी व महंगे फर्नीचर जलकर राख हो गए।
युवाओं ने दिखाई सक्रियता
इस दौरान युवाओं ने भी आग बुझाने में मदद की। दुकान में रखे सामान को जहां जगह मिली, वहीं सड़क पर रख दिया। दमकल और युवाओं की मेहनत से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिस स्थान पर घटना हुई, उसके पीछे छत वाले मकान भी थे, जो आग बुझने के बाद सुरक्षित रहे।
दमकल नहीं होने से हुई परेशानी
बागीदौरा उपखंड मुख्यालय है और बांसवाड़ा से इसकी दूरी 27 किलोमीटर है। आग लगने के बाद दी गई सूचना के बाद भी दमकल करीब एक घंटे बाद पहुंची, जिससे लोगों में रोष रहा। ग्रामीणों ने बताया कि बागीदौरा क्षेत्र बड़ा है। यहां मुख्यालय पर दमकल की जरूरत है। आग लगने की घटना होने पर समय रहते काबू पाना मुश्किल हो जाता है।