Aapka Rajasthan

गुजरात के वसूली गैंग की बांसवाड़ा में दबंगई! बस मालिक को दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

 
गुजरात के वसूली गैंग की बांसवाड़ा में दबंगई! बस मालिक को दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

बांसवाड़ा जिले के कासरवाड़ी क्षेत्र में पड़ोसी राज्य गुजरात के गुंडों द्वारा ट्रैवल्स व्यवसायी को रंगदारी के लिए धमकाने का मामला सामने आया है। गिरोह में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के शामिल होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 4 लोगों को नामजद किया है। पुलिस के अनुसार डूंगरा बड़ा निवासी रविन्द्र पुत्र जसवंत सिंह लबाना ने कासरवाड़ी निवासी प्रेम पुत्र कानसिंह कटारा, गुजरात के झालोदा निवासी अनिल पुत्र समसुभाई भाभोर, कुशलगढ़ क्षेत्र के चकलिया निवासी पिंटू पुत्र हवासिंह वाघेला व लोहारिया निवासी भरत कटारा व उनके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

शिव शक्ति ट्रैवल्स के मालिक लबाना ने बताया कि उनकी बसें कुशलगढ़-सूरत रूट पर संचालित होती हैं। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और बसों को चलाने के नाम पर अवैध रूप से हजारों रुपए प्रति सप्ताह की मांग कर रहे हैं। रुपए नहीं देने पर आरोपी बस को जलाने व मौका मिलने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। लबाना ने दावा किया कि आरोपी पहले भी गुजरात में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। हाल ही में उन्हें एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें प्रेम अपने साथी अनिल से फोन पर बंदूक लाने की बात कर रहा है। 

आरोपियों के पास घातक हथियार होने की आशंका के चलते लबाना ने बताया कि ट्रैवल्स के कारोबार के चलते वह अक्सर गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश आते-जाते रहते हैं। उन्होंने हफ्ता न देने पर गंभीर घटना होने की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस पर मामला दर्ज कर जांच डूंगरा चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल दिव्यजीत सिंह को सौंपी गई है। गौरतलब है कि आरोपियों में शामिल प्रेम के खिलाफ कसारवाड़ी इलाके में पहले से ही मामला दर्ज है।