Aapka Rajasthan

Banswara सज्जनगढ़ में गूगल मीट पर बच्चों को ऑनलाइन प्रेजेंटेशन दिया

 
Banswara सज्जनगढ़ में गूगल मीट पर बच्चों को ऑनलाइन प्रेजेंटेशन दिया

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, ब्लॉक में शिक्षक दिवस पर बच्चों ने गूगल मीट पर ऑनलाइन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम से ब्लॉक के 11 हजार से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में 30 चयनित विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों ने गायन व अभिव्यक्ति कौशल में प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम सीबीईओ जयदीप पुरोहित के निर्देशन व एसीबीईओ प्रकाश पंड्या के मार्गदर्शन में हुआ। इस दौरान शहरी डीपीएम डॉ. वनिता त्रिवेदी व भाषाविद् स्नेह लता स्वर्णकार ने भाग लिया। कार्यक्रम का तकनीकी निर्देशन प्रदीप उपाध्याय,

सतीश सोनी, सुनील पटेल व जुबेर शेख ने किया। वहीं स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल कस्तूरबा के विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी। सतसेरा खुर्द स्कूल मध्यप्रदेश सीमा से महज 7 किलोमीटर दूर है, जबकि इसी ब्लॉक का चौरा बड़ा का उमावि गुजरात सीमा से सटा हुआ है। गायन में महात्मा गांधी आरवीएम डूंगरा छोटा की तेजल अव्वल रही। अभिव्यक्ति कौशल में रा.वि.म. कसारवाड़ी के राहुल यादव अव्वल, रा.वि.म. भाखरी फला की प्रियंका द्वितीय तथा रा.वि.म. अन्देश्वर की असिता तृतीय स्थान पर रहीं।विजेता विद्यार्थियों को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रूपजी बारिया ने सम्मानित किया।