Banswara घर-घर विराजे विघ्नहर्ता, 10 दिनों तक मनाया जाता है गणेशोत्सव

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा शहर और जिले में मंगलवार को धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी पर्व का आगाज हुआ। सुबह से ही शहर के नई आबादी स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, तलवाड़ा के सिद्धि विनायक गणेश मंदिर सहित जिले और शहर के सभी गणेश मंदिरों में भक्तों का ताता लगा रहा। जिले में भी गणेश चतुर्थी का त्योहार मुंबई की तर्ज पर मनाया जाता है। 10 दिन तक हर घर, कॉलोनी में गणेश प्रतिमा विराजित की गई। शहर के चौराहों, गलियों में बड़े-बड़े पंडाल लगाकर भगवान गणेशजी की प्रतिमाएं विराजित की गई हैं। शहर में मूर्तियां बनाने वाले पांडालों पर भी जबरदस्त भीड़ रहीं। भक्त नाचते, गाते अपने आराध्य को गांव और घर ले जाते दिखाई दिए। मंदिरों में भी सुबह भगवान गणेश की विशेष महाआरती के आयोजन हुए। वहीं कई मंदिरों में भगवान गणेशजी का आकर्षक श्रृंगार भी किया गया। परतापुर गढ़ी नगर पालिका सहित गढ़ी क्षेत्र विभिन्न गांवों में मंगलवार गणेश प्रतिमाओं को शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर विधिवत स्थापना कर दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूम शुरू हो गई। सोमवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग मंडलों द्वारा स्थापित होने वाली गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा गाजे बाजे एवं आतिशबाजी के साथ पुराना बस स्टैंड से शुरू हुई।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी 28 को मनाएंगे, 29 को जुलूस निकालेंगे
बांसवाड़ा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर एक अहम बैठक मंगलवार को सभी पंचों के सदर, आमला मेम्बर, ओलमा व शहर के मोअजीज हजरात को लेकर अंजुमन इस्लामिया बांसवाड़ा में अंजुमन सदर के सदारात में रखी गई। जिसमें सभी ओलमाओं की सरपरस्ती व मोअजीज हजरात की आम राय से यह फैसला लिया गया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी 28 सितंबर को मनाई जाएगी। जुलुस 29 सितंबर बरोज जुम्मा (शुक्रवार) बाद नमाजे जुम्मा शहर गश्त के लिए अंजुमन इस्लामिया पाला रोड, बांसवाड़ा से निकाला जाएगा। बैठक में अंजुमन काबिना के पदाधिकारी शोयेब खान सदर अंजुमन, मकबुल खान नायब सदर, मालियात युनुस मन्सुरी सेकेट्री मोहम्मद, सादिक खान अफगानी तालिम सेकेट्री व मुफ्ति आसिफ मिसबाही व उनके साथ शहर के सभी मौलाना व हाफिज मौजूद थे ।
सभी आमला मेम्बर, हाजी जफर खान, सैयद याद अली, अय्युब खां चौहान, निजामुद्दीन शेख हैड साहब, अनिस अहमद सिलावट, रज्जाउद्दीन शेख, कादर अहमद, अब्दुल हकीम चौहान सदर पंच गौरखईमली, तस्लीम एहमद सदर पाला पंच, मोहम्मद कलीम बैग पंच मुगलपुरा, इकबाल पटेल पंच सदर लखारा, इरफान मंसूरी सदर पंच बाजार, इब्राहीम खां पठान, जाहिद एहमद सिंधी आदि लोग मौजूद थे। बैठक की जानकारी अंजुमन सेकेट्री ईशरतउल्ला खान ने दी। बांसवाड़ा. गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर देश के नए संसद भवन में प्रवेश और कामकाज का शुभारंभ करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए लड्डू बांटे। शहर से सटे ठीकरिया में पूर्व मंत्री धनसिंह रावत ने कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। साथ ही 25 सितंबर को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन संकल्प महारैली में भाग लेने का आह्वान किया। पिछले दिनों ठीकरिया में ट्रक की चपेट में आने से तीन दुकानों को नुकसान हुआ था। रावत ने उन तीनों दुकानों के पीड़ित परिवार से मिलकर जायजा लिया।