Aapka Rajasthan

Banswara चुनाव व त्योहारों पर निकाला गया फ्लैग मार्च, शांति की अपील

 
Banswara चुनाव व त्योहारों पर निकाला गया फ्लैग मार्च,  शांति की अपील

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा आगामी विधानसभा चुनाव और त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च। शहर के कंट्रोल रूम से शुरू हुआ फ्लैग मार्च में बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी,डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़,कोतवाल विक्रम सिंह, राजतालाब थानाधिकारी कैलाश कुमार सहित कोतवाली और क्यूआरटी की टीम शामिल रही। यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न इलाकों और संवेदनशील इलाके मे निकाला गया। पुलिस के जवानों ने निरीक्षण किया वही आगामी त्योहार दिवाली को लेकर भी पुलिस के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने बताया की आज शहर में विधानसभा चुनाव और आगामी त्योहारों को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला है। लोगो से शांति पूर्ण त्योहार मानने की अपील की है।

मतदाता जागरूकता रैली निकाली

आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है। इस कड़ी में बांसवाड़ा की न्यूलुक गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक किया। छात्राओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित कुशलबाग मैदान से लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय तक मतदाता जागरूकता विषय रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी भूपेश पण्ड्या ने बताया कि न्यूलुक गर्ल्स कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुशील सोमपुरा की अगुवाई में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता को लेकर कुशलबाग मैदान से लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय तक रैली निकाली। मतदाता जागरूकता रैली सबसे पहले कुशलबाग मैदान से निकलकर संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंची। यहां पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक पर संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने प्रशंसा की। इसके बाद संभागीय आयुक्त ने छात्राओं को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलवाई। न्यूलुक कॉलेज के डॉ. सुशील सोमपुरा, डॉ. अभिष आरची राव, जयन्तिलाल, नेहा पंडया, ममता मिश्रा, प्राची वर्मा, भावना गौतम भी मौजूद रहे। रैली जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंची। जहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र शर्मा के समक्ष भी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। बालिकाओं के इस प्रयास पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने तारीफ की। बालिकाओं ने इस पर कहा कि वे आगामी मध्यावधि अवकाश के दौरान गांव-गांव जाकर मतदाता जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगी और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगी।