Aapka Rajasthan

Banswara संभाग का पहला गांव जहां 29 कैमरे 24 घंटे करेंगे कड़ी निगरानी

 
Banswara संभाग का पहला गांव जहां 29 कैमरे 24 घंटे करेंगे कड़ी निगरानी 
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा जिले का नवागांव पूरे बांसवाड़ा संभाग में नई पहचान बनाई है। यह संभाग का पहला ऐसा गांव बन गया है जहां हर गली - चौराहों की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरे करेंगे। पंचायत मुख्यालय के इस गांव में लगातार बढ़ती चोरियों की घटना से परेशान हो चुके ग्रामीणों की गुहार पर पंचायत ने यह कदम उठाया है। यह जरूर है कि संभाग के कुछ गांव में इक्का दुक्का सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन पूरे गांव में सीसीटीवी लगाने वाला यह पहला गांव बन गया है। सरपंच शंकरलाल मकवाना ने बताया कि पंचायत की ओर से पूरे गांव में 29 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसमें 24 लगा दिए गए हैं, 5 कैमरे लगाना शेष हैं। सरपंच ने बताया कि इसकी निगरानी के लिए कार्मिक को जिम्मेदारी सौंपी गई है जो इन कैमरों पर नजर रखेगा।

सरपंच ने बताया कि चूंकि ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति को लेकर समस्या बनी रहती है। इस कारण कैमरे को शुरू रखने के लिए इंवर्टर भी लगवाया गया है ताकि सुरक्षा में कोई व्यवधान न पड़े। विभागीय अधिकारियों की मानें तो प्रतापगढ़ के धरियावद के मुख्य स्थानों पर तकरीबन डेढ वर्ष पहले कुछ कैमरे लगवाए गए थे, लेकिन वर्तमान में धरियावद अब निकाय बन चुका है। वहीं, डूंगरपुर जिला परिषद सीईओ गितेशश्री मालवीया बताते हैं कि डूंगरपुर में ऐसा कोई गांव नहीं है सरपंच ने बताया कि पूरे गांव में सीसीटीवी कैमरों को लगाने में तकरीबन 10 लाख रुपए का खर्च आया है।

संभाग में इतनी पंचायतें

जिला : ग्राम पंचायत

बांसवाड़ा : 417

डूंगरपुर : 353

प्रतापगढ़ : 234