Aapka Rajasthan

Banswara शहर में चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला

 
Banswara शहर में चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा ज़िले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 56 पर सागडोद और पाड़ी गांव के बीच देर रात को एक रनिंग कार में अचानक आग लग गई और कुछ हो मिनटों में पूरी कार राख हो गई। यही नहीं कार में रखी दवाईया भी जल गई। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। तलवाड़ा चौकी प्रभारी रवि थापा। ने बताया कि रात को सूचना मिली की कार में आग लगी है तो तत्काल फायर ब्रिगेड को मौक़े पर बुला लिया गया। लेकिन हादसे के दौरान रोड पर लंबा जाम लग गया। क़रीब घंटे भर तक आग की लपटें उठती रही। थापा ने बताया कि टीमेडा गांव का अनिल लबाना दवाईया भर कर के जा रहा था। उसने कार के बोनट से धुआँ निकलता देखा तो तुरंत ही कार से बाहर निकल आया और फिर पुलिस को सूचना दी। सजगता के कारण अनिल को कोई क्षति नहीं पहुंची। मौक़े पर लोगों ने भी आग बुझाने में और ट्रैफ़िक व्यवस्था सम्भालने में मदद की।

सामान्य व व्यय पर्यवेक्षकों ने सिविजिल एप में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की

विधानसभा चुनाव के तहत जिला कलेक्ट्रेट परिसर में डीओआईटी केंद्र में बनाए नियंत्रण कक्ष और एमसीसी प्रकोष्ठ का सामान्य पर्यवेक्षकों, व्यय पर्यवेक्षकों ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सिविजिल में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की। अवलोकन के दौरान विधानसभा क्षेत्र के घाटोल और गढ़ी के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक देबाशीष दास, विधानसभा क्षेत्र बांसवाड़ा के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक युधिष्ठिर नायक और विधानसभा क्षेत्र बागीदौरा, कुशलगढ़ के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक अनुसुआ दत्ता बरूआ, घाटोल, गढ़ी और बांसवाड़ा के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक श्रीकांत मुसुलुरू ने नियंत्रण कक्ष में की जा रही चुनाव गतिविधियों को लेकर संधारित किए जा रहे रिकॉर्ड का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान एमसीसी के नोडल अधिकारी राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल सहित प्रकोष्ठ के कार्मिक, नियंत्रण कक्ष के प्रभारी आदि मौजूद रहे।

नवकार सेवा संस्थान ने बच्चों संग बांटी दिवाली की खुशियां

बांसवाड़ा नवकार सेवा संस्थान ने बुधवार को कच्ची बस्ती में जाकर बच्चों व महिलाओं के साथ दिवाली की खुशियां बांटी। संस्थान की ओर से बच्चों व महिलाओं को नए कपड़े, मौजे, मिठाई, नमकीन व जरूरी सामान भेंट किया। इस दौरान संस्थान की अध्यक्ष उर्मिला जैन, सारिका गादिया, सपना जैन, सुनीता कोठारी, ज्योति वागरेचा, सुषमा श्रीमाल, मीनाक्षी कोठारी, नेहा कच्छारा, मीनाक्षी गांधी, तृप्ति कावड़िया, चेतना कावड़िया, सुनीता ओस्तवाल आदि मौजूद रहीं।