Aapka Rajasthan

Banswara सुंदर गांव में फूड प्वाइजनिंग से एक परिवार की बिगड़ी तबीयत

 
Banswara सुंदर गांव में फूड प्वाइजनिंग से एक परिवार की बिगड़ी तबीयत 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र के सुंदर गांव में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 7 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने सभी बेहोश लोगों का इलाज कर उन्हें भर्ती कर लिया. फिलहाल सभी की सेहत में सुधार है।

पीड़ित युवक धूलजी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों ने कोदरा के पौधे को पीसकर गेहूं के आटे में मिलाया था. उसकी रोटी सबने खाई। कुछ देर बाद एक-एक कर उल्टियां होने लगीं। जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने देर रात सभी को अस्पताल पहुंचाया.

डॉक्टर के मुताबिक, अब सभी की सेहत में सुधार हो रहा है। शाम तक सभी को छुट्टी दे दी जाएगी. धूलजी ने बताया कि कोदरा का पौधा जहरीला होता है। लेकिन हमने उत्साह से सोचा कि चलो इसे थोड़ा मिलाते हैं और देखते हैं क्या होता है। इस लापरवाही से पूरा परिवार संकट में पड़ गया। फूड प्वाइजनिंग के बाद भी चिकित्सा विभाग की ओर से कोई टीम भोजन के नमूने लेने नहीं आई।

परिवार के प्रकाश, पंकज, धूलजी, मालती, राजा, सीमा व कांति की तबीयत बिगड़ गयी. बीमार लोगों में दो महिलाएं और 5 पुरुष हैं.