Banswara अरथूना थाना क्षेत्र में पूर्व ग्राम सेवक व सरपंच पर धोखाधड़ी का मुकदमा
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा में वर्ष 2013 से 2013 तक गढ़ी अरथूना थाना क्षेत्र में तत्कालीन ग्रामसेवक पदेन सचिव राजेश डोडियार व तत्कालीन सरपंच जगदीश डिंडोर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। दोनों ने पद का दुरूपयोग करते हुए पंचायतीराज नियमों, विभागीय निर्देशों व प्रावधानों की पालना नहीं की।
उनके द्वारा कूटरचित बिल-वाउचर व रोकड बही तैयार कर 1 लाख 47 हजार 672 रुपए का गबन किया गया। मौके पर बिना सक्षम प्राधिकारी के स्वीकृति के एस्टिमेट बनाकर काम करा दिया। तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार व्यय राशि 91772 रुपए है, जो वर्तमान में किसी काम का नहीं।
तत्कालीन सरपंच जगदीश डिंडोर व ग्रामसेवक पदेन सचिव राजेश कुमार डोडियार द्वारा पद का दुरूपयोग करते हुए, प्रतिक्षालय बस स्टैंड आंजना को गिरा कर उसमें स्थित लोहे के गडर, पत्थर की छत, पट्टिया, खिडकी दरवाजा आदि की खुर्दबुर्द कर राजकोष को नुकसान कराया है।
उनके द्वारा बगैर सामग्री खरीदे और व बगैर बिल वाउचर के ही डडूका गांव की आयरन वर्क्स फर्म के नाम से 22500 रुपए का दो बार रोकड बही में भुगतान बता दिया गया। विकास अधिकारी पंचायत समिति अरथूना ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है।