Aapka Rajasthan

Banswara यूनिवर्सिटी में छात्रों की हर समस्या का समाधान होगा, कुलपति सुनेंगे समस्या

 
Banswara यूनिवर्सिटी में छात्रों की हर समस्या का समाधान होगा, कुलपति सुनेंगे समस्या 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय जीजीटीयू आने वाले नए साल 2024 में स्टूडेंट्स हित में एक और नवाचार करने जा रहा है। विश्वविद्यालय ने दोनों परिसरों बडवी कैंपस और साउथ कैंपस इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी राजकीय और निजी महाविद्यालयों के स्टूडेंट्स की विश्वविद्यालय से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिए जनसुनवाई होगी।

कुलपति प्रो.केशव सिंह ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस बडवी में वाल्मीकि भवन में स्थित शोध सभागार में प्रत्येक बुधवार को सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक जन-सुनवाई प्रारंभ की जा रही है। इस सुनवाई कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, कुलसचिव, परीक्षा-नियंत्रक,निदेशक शोध, संबद्धता प्रभारी, उपकुलसचिव, प्रभारी खेल, प्राचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज,प्रभारी आरटीआई, प्रभारी अकादमिक एवं समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। इस अभियान में विद्यार्थियों की विश्वविद्यालय से सम्बन्धित समस्याओं जैसे परीक्षा, खेल, शोध के विषयों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा।

कुलपति प्रो. ठाकुर ने भावी योजना को स्पष्ट करते हुए बताया कि इसका उद्देश्य विद्यार्थी को एक ही समय और स्थान पर अपनी सभी समस्याओं के हल और निराकरण के लिए सभी अधिकारी मिल सके और त्वरित निराकरण किया जा सके। विश्वविद्यालय प्रशासन का भविष्य में जिला स्तर पर डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में भी ऐसे ही अभियान शुरू करने की दिशा में कार्य कर रहा है।