Aapka Rajasthan

Banswara आवास की पहली किस्त उठाने के बाद भी अभी 120 की नींव तक नहीं खोदी गयी

 
Banswara आवास की पहली किस्त उठाने के बाद भी अभी 120 की नींव तक नहीं खोदी गयी

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत समिति छोटी सरवन में प्रथम किश्त जारीे होने के बाद भी करीब ़120 आवास का काम प्रारंभ नहीं हुआ है। वहीं यहां 21 ग्राम पंचायतों में वर्ष 2016 से 2021 तक कुल स्वीकृत 11059 में से 546 आवास अब भी अधूरे पड़े हैं। इसे जिला कलक्टर प्रकाश चन्द्र शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ड़ॉ. वृद्धिचंद गर्ग ने गंभीरता से लिया है। टीम बनाकर करवाए गए निरीक्षण में यह हालात उजागर होने के बाद अब 3 दिवस में कार्य प्रारंभ करने को कहा गया है। लाभार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर, भुगतान की गई समस्त राशि की वसूली के लिए चेताया है। दरअसल, जिला कलक्टर के निर्देश पर पंचायत समिति छोटी सरवन विकास अधिकारी भूपेंद्र रावत ने टीम बनाकर आवासों का निरीक्षण करवाया। इसमें आवास का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की वस्तु स्थिति सामने आई है। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ड़ॉ. वृद्धिचंद गर्ग ने ग्राम पंचायत छायन बड़ी एवं जहापुरा में निरीक्षण कर प्रथम किश्त 15 हजार प्राप्त करने के बाद आवास कार्य शुरू नहीं करने पर लाभार्थियों को समझाया और आवास कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि पीएम आवास के लिए कुल 1 लाख 20 हजार रुपए स्वीकृत होते हैं, जो तीन किश्तों में क्रमश: कार्य प्रगति अनुसार देय हैं।

इन आवासों का काम एक साल में पूर्ण करना था। वर्ष 2016 से 2021 के बीच स्वीकृति हुए आवासों की समय सीमा देखें तो अधिकतम भी 2022 में यह पूर्ण होने थे। पर, अब तक कार्य प्रारंभ तक नहीं होना आश्चर्यजनक है। विकास अधिकारी रावत ने बताया कि 120 आवास प्रथम किश्त 15 हजार मिलने के बाद भी प्रारम्भ नहीं किए गए हैं। उन्हें पूर्ण करवाने के लिए पंचायत समिति स्तर पर टीम बनाई है। शुक्रवार को सहायक विकास अधिकारी हरीश सोनी ने फील्ड में जाकर अधूरे आवासों को 3 दिन में शुरू करवाने के लिए पाबंद किया। पाबंद के पश्चात भी 3 दिवस में कार्य प्रारंभ नही करने पर लाभार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर, भुगतान की गई समस्त राशि को वापस वसूल किया जाएगा। लाभार्थियों ने फसल खड़ी होने पर आवास का का

ये जारी हुई स्वीकृति

ग्राम पंचायत 21

स्वीकृति समय, वर्ष 2016 से 2021

टोटल स्वीकृत आवास 11059

अब तक कार्य शुरू नहीं 120

अधूरे आवास 546

प्रथम किश्त 15 हजार रुपए

यह है आवास का हिसाब

प्रथम किश्त: आवास स्वीकृत होने पर 15 हजार

द्वितीय किश्त: नींव भरने पर 45 हजार रुपए

तृतीय किश्त: कार्य पूर्ण होने पर 60 हजार

समय सीमा 01 वर्ष