Aapka Rajasthan

Banswara घर में घुसकर परिवार पर हमला, महिला सहित आठ जने गिरफ्तार

 
Banswara घर में घुसकर परिवार पर हमला, महिला सहित आठ जने गिरफ्तार
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा गढ़ी थाना क्षेत्र के चितरोडिय़ा गांव में दो समाजों के परिवारों में शुक्रवार को टकराव हो गया। युवती लापता होने पर अपहरण का केस दर्ज कराने के बाद उसके परिजनों ने आरोपी युवक के घर पर हमला कर दिया। वारदात में दस जने चोटिल हुए। इनमें चार परतापुर से से बांसवाड़ा रैफर किया गया। मामले पर पुलिस ने महिलाओं सहित आठ जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस क अनुसार घटना चितरोड़िया गांव से लापता युवक और भगोरा की युवती को लेकर हुई। इसे लेकर युवक के परिजन गुमशुदी तो लड़की के परिजनों ने पिछले माह अपहरण के आरोप में युवक संदेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस भी इनकी तलाश में है।

इसी बीच, शुक्रवार को युवती के परिजन वाहनों से चितरोडिय़ा पहुंचे और बातचीत के दौरान ही उखड़ गए। विवाद की सूचना पर थाने का पुलिस दल एएसआई हरीशचंद्र सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा। तब तक मारपीट में कुछ लोग जख्मी हो चुके थे। बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाई और आठ जनों को हिरासत में लिया। उधर, घटना से जख्मी 55 वर्षीय रमणलाल, गगीना (35) पत्नी पवन, रामुड़ी (65) पत्नी बंशीलाल, कला (50) पत्नी बंसी, सविता (60) पत्नी महेंद्र, शैलेश (20) पुत्र दिनेश, निलेश (23) पुत्र दिनेश नायक, पारू (72) पत्नी मणिलाल, विमला (35) पत्नी रमणलाल घायल हुए। इनमें निलेश, शैलेश, पारू और कला को गंभीर हालत पर बांसवाड़ा रैफर किया गया, जबकि अन्य का परतापुर सीएचसी में इलाज जारी है।

वारदात में जख्मी चितरोडिय़ा निवासी कमलीया पारखीया लबाना ने डडूका, भगोरा और नवागांव के वागडिय़ा आठखरा पाटीदार समाज के तेजपाल पाटीदार, वेलजी पाटीदार, पायल पुत्री वेलजी दुष्यंत, महेश बजेंग सहित 50 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि करीब 15 दिन पूर्व उसके भतीजे पवन का बेटा संदेश नायक बिना बताए कहीं चला गया। उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद से वे अब भी तलाश कर रहे हैं। भगोरा निवासी दिनेश पाटीदार ने उसकी बेटी को भगाने का संदेह संदेश जताया और जान से मारने की धमकियां दी। उसके बाद शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे वह परिजनों के साथ घर पर बैठा था। इसी बीच, आरोपी वाहनों से लठ्ठ, पत्थर एवं सरिए लेकर आए और घर पर हमला कर दिया। भीतर घुसकर दरवाजे बंद करने पर आरोपियों ने तोडफ़ोड़ की और भीतर आकर बेहरमी से महिलाओं से भी मारपीट की। आरोप है कि ये घर पर लूटपाट करने के बाद निकल गए। संदेश द्वारा उनकी लडक़ी ले जाने की शंका में रंजिश पालकर हुई वारदात में उसे गगीना, सविता, निलेश, शैलेश, गीता, पारू, सविता, ससुला, कला को चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए परतापुर सरकारी अस्तपाल ले गए। मामले में कार्रवाई के आग्रह पर पुलिस ने केस दर्ज किया।