Aapka Rajasthan

Banswara युवा महोत्सव के दौरान 22 प्रतियोगिताओं में युवा कलाकारों ने दिखाया बढ़-चढ़कर हुनर

 
Banswara युवा महोत्सव के दौरान 22 प्रतियोगिताओं में युवा कलाकारों ने दिखाया बढ़-चढ़कर हुनर

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का श्री हरिदेव जोशी रंगमंच में उद्घाटन कार्यक्रम सोमवार हो हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनजाति विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिहं बामनिया रहे। विशिष्ट अतिथि सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी रहे। अध्यक्षता जिला कलक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने की। मां शारदा महात्मा गांधी के दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। युवा महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा सीओ स्काउट दीपेश शर्मा ने प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि कुल 22 प्रतियोगिताओं के माध्यम से कला संवर्धन के लिए ने द्वारा मतदान जागरूकता को लेकर शपथ दिलवाई।

ब्लॉक वाइज सभी छात्र छात्राओं का पंजीयन किया गया एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गईं। इसमें सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, भरतनाट्यम, आशुभाषण, समूह चर्चा आदि कुल 22 स्पर्धाएं हुईं। मंगलवार को रंगमंच पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवा कलाकारों के नामो की घोषणा और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया जाएगा। निर्णायक टीम में गोपाल पंड्या, डा शफकत राणा, डा तेजस्वी जैन, कांतिलाल पटेल, धर्मिष्ठा पंड्या, डा संजय आमेटा, घनश्याम जोशी आदि रहे। संचालन सतीश आचार्य ने किया और आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मावजी खांट ने व्यक्त किया।

जिला कार्यकारिणी का विस्तार

बांसवाड़ा  डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ की कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर सोमवार को जिलाध्यक्ष जितेंद्र वाल्मीकि की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन के माध्यम से राजस्थान व अन्य राज्यों में भी निशुल्क कोचिंग क्लासेज, ब्लड डोनेट, पुस्तकालय क्लिनिक जैसी सुविधा निशुल्क संचालित की जा रही है। संगठन बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचार, महिला अपराध के खिलाफ आवाज उठा रहा है। उन्होंने कार्यकारिणी का विस्तार कर दिनेश रावल को गढ़ी परतापुर अध्यक्ष व मोहनलाल चौहान को उपाध्यक्ष नियुक्त किया। बलराज राठौड़ को बांसवाड़ा शहर प्रभारी, नितेश थमीर नगर अध्यक्ष मनोनीत किए। इस दौरान मदन भाई, नानालाल पटेल, अशोक देवड़ा, बाबूलाल भाई, धनपाल वडेरा, पप्पू वडेरा, अमन राठौड़, दीपक थमीर, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।