Banswara बागीदौरा के डॉ. निखिल का संभाग स्तर पर सम्मान
Oct 28, 2024, 21:00 IST
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, धन्वंतरि जयंती व आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर में आयोजित संभाग स्तरीय समारोह में बागीदौरा आयुर्वेद औषधालय के डॉ. निखिल जैन का श्रेष्ठ चिकित्सक वर्ग में सम्मान हुआ। साथ ही श्रेष्ठ कंपाउंडर पवन पाटीदार (कंपाउंडर नवागांव) मंत्रालयिक कर्मचारी वर्ग से प्रदीप सिंह, परिचारक वर्ग से वेलजी को भी सम्मानित किया गया।
डॉ. निखिल जैन को ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व अन्य भामाशाहों से संपर्क कर जीर्ण औषधालय का कायाकल्प कर नई पहचान देकर आदर्श औषधालय में परिवर्तित करने, पंचकर्म चिकित्सा का अधिकृत केंद्र नहीं होने के बावजूद निजी स्तर पर व्यवस्था बनाकर बागीदौरा औषधालय में आमजन के लिए पंचकर्म सुविधाएं उपलब्ध कराने, विभिन्न शिविरों और योग दिवस पर सक्रिय सहभागिता करने पर यह सम्मान दिया गया।