Aapka Rajasthan

Banswara में मवेशियों की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

 
Banswara में मवेशियों की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा कसारवाड़ी क्षेत्र में गोवंश की हत्या कर मांस बांटने और अवशेष व खाल खेतों में छोड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं, हिंदू युवा जनजाति संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा देने की मांग की है. हिंदू युवा जनजाति संगठन के जिलाध्यक्ष कसारवाड़ी निवासी कमलेश पुत्र रावजी ने बताया कि घटना रविवार रात की है। आरोप : दीपला पुत्र सामजी मुनिया, बबला पुत्र वेसाता मुनिया, राकेश पुत्र पारसी मुनिया निवासी मुनिया खुटा आदि अपने साथियों के साथ मिलकर एक गाय को पकड़कर खुंटा गांव की सीमा में ले गये. आरोपियों ने गायों की हत्या कर दी. आनंद पुत्र माला मुनिया के खेत में जाकर मांस सभी में बांट दिया। इसके बाद गाय की खाल और अवशेष वहीं छोड़ दिए गए. सूचना पर कसारवाड़ी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीना जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने पशु चिकित्सक टीम के साथ मौका पंचनामा बनाया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, हिंदू युवा आदिवासी संगठन ने एसपी अभिजीत सिंह और कसारवाड़ी थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

तलवाड़ा व बड़ोदिया के सात मकानों के ताले तोड़े

तलवाड़ा व बड़ोदिया में रात को सात मकानों के ताले तोड़कर करीब 4 लाख रुपए के जेवर और कैश चोरी हो गया। वहीं दोनों थाना क्षेत्रों में हुई एक साथ चोरी के बाद पुलिस की मुस्तैदी पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। दूसरी ओर तलवाड़ा में चोर एक जगह लगे सीसीटीवी में कैद हुए, लेकिन फुटेज साफ नहीं आई, इससे पुलिस को आरोपियों की शिनाख्त करने में काफी मशक्कत करना पड़ रही है। दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस खुलासे के प्रयास में लगी हुई है। तलवाड़ा में सूने मकानों पर धावा बोला: रविवार को तलवाड़ा के जैन मोहल्ले में 100 फीट के दायरे में एक साथ तीन सूने मकानों में चोरों ने धावा बोला।

इसमें कमलेश पुत्र तेजकरण सोनी के मकान की खिड़की चोर अंदर घुसे और कान के कुंडल समेत चांदी व घर में रखा कैश चोरी कर लिया। दूसरी घटना क्षेत्र के ही मणिलाल जैन के सूने मकान में हुई है। यहां भी चोरों ने घर में घुस रखी हुई नकदी चुरा ली। इसी दौरान थोड़ी दूर पर एक और मकान में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। पीड़ित ने अपना नाम प्रकाशित करने से मना किया है। इसी क्रम में कुछ दूरी पर चलने पर मिलन पुत्र बदामी लाल जैन के मकान के पुराने मकान में भी चोर घुसे। मिलन अपने सामने वाले मकान में सो रहे थे। उनके पुराने मकान में रखे चांदी के सिक्के, सोने के जेवर समेत 50-60 हजार की नकदी चोरी हुई है। मिलन के मुताबिक करीब 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना पर तलवाड़ा चौकी प्रभारी रवि थापा मौके पर पहुंचे और आस-पास लगे सीसीटीवी को चेक किया। एक मकान में लगे सीसीटीवी में चोर कैद हुए लेकिन उनकी फुटेज साफ नहीं आई है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।