Aapka Rajasthan

Banswara नगर परिषद की बोर्ड बैठक में एईएन के खिलाफ पार्षद का विरोध

 
Banswara नगर परिषद की बोर्ड बैठक में एईएन के खिलाफ पार्षद का विरोध

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा नगर परिषद में आखिरी बजट बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. इसमें सफाई व्यवस्था को लेकर भाजपा पार्षदों ने खुलकर विरोध जताया। उपनेता प्रतिपक्ष महावीर बोहरा ने शहर के सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई नहीं होने पर हंगामा किया और एईएन अजय गहलोत को हटाने का प्रस्ताव पारित करने की मांग पर अड़े रहे.

कांग्रेस पार्षदों ने भी एईएन के व्यवहार का विरोध किया। महेश तेली ने कहा- जब फोन किया जाता है तो रिसीव ही नहीं किया जाता। आए दिन किसी न किसी वार्ड से सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायतें मिल रही हैं।

सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने कहा- एईएन को हटाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन परिषद में कर्मचारियों की कमी है। ऐसे में काम प्रभावित होगा. प्रदेश में आपकी सरकार है. कोई नया अधिकारी लाओ तो हटा दो।

शहर के विकास को लेकर चेयरमैन ने कहा कि विकास में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. हमने कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के विभाग से शहर के लिए 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की थी। शहर में सौंदर्यीकरण के कई कार्य किये जा रहे हैं. ⁠आप लोगों को नये प्रस्ताव भी सरकार को सौंपने होंगे. शहर में ट्रैफिक की समस्या है और इसके समाधान के लिए क्या प्रोजेक्ट बनाया जाए, इसकी योजना बनाई जाए।