Aapka Rajasthan

Banswara सागवाड़ा की सभा से कांग्रेस ने आदिवासी संभाग की 11 सीटों को साधने का प्रयास

 
Banswara सागवाड़ा की सभा से कांग्रेस ने आदिवासी संभाग की 11 सीटों को साधने का प्रयास
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में आपने मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया और मैंने भी कोई कमी नहीं रखी। जो मांगा वो दिया। सागवाड़ा में पार्टी का विधायक नहीं होने के बावजूद यहां विकास कार्य को लेकर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखा। योजनाओं का क्रियान्वयन किया। आप मांगते गए, मैं देता गया। आगे भी सरकार बनने पर यह क्रम जारी रहेगा। गहलोत ने सरकारी योजनाओं का जिक्र करने के साथ ही प्रधानमंत्री के मानगढ़ धाम पर दौरे के बारे में कहा कि वे यहां आकर मानगढ़ के विकास को भूल गए, लेकिन हम वादा करते है कि मानगढ़ का विकास एवं राष्ट्रीय स्मारक की दिशा में काम करेंगे। इस दौरान सात गारंटी सहित अन्य जानकारियां भी दी। गहलोत ने कहा कि मनरेगा योजना जनजाति क्षेत्र के लिए वरदान बनी।

जिले में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ सभाओं का दौर भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को कांग्रेस की बड़ी सभा सागवाड़ा कॉलेज मैदान में हुई। जहां कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनजाति संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ की 11 विधानसभा सीटों को लेकर सभा को संबोधित किया। प्रियंका का वागड़ में यह पहला दौरा था। उन्होंने प्रधानमंत्री-भाजपा पर निशाना साधते हुए महंगाई, रोजगार, धर्म के नाम पर राजनीति सहित कई मुद्दों को लेकर बात रखी एवं जनता से चुनाव के दौरान विवेक से निर्णय करने की बात करते हुए साफ तौर पर कहा कि राजनीति में यदि आपके जज्बात व धर्म का इस्तेमाल हो रहा है तो सावधान रहें।

चांदी का कंदोरा, चूड़ी एवं हाकरी भेंट

प्रियंका गांधी के मंच पर पहुंचने पर परंपरागत तरीके से स्वागत किया । प्रियंका को चांदी का कंदोरा पुनर्वास कॉलोनी की भूमिका पंचाल ने, चांदी की चूड़ी एवं हाकरी जिला प्रमुख रेशम मालवीया, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंशुमाला पंचाल, पूर्व प्रधान निमिषा भगोरा, आशा डिंडोर, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, महिला ब्लॉक अध्यक्ष जयश्री पाठक, मंजुला रोत, देवयानी कटारा एवं भगवती भील ने पहनाया। प्रारंभ में प्रियंका का सीडब्ल्यूसी सदस्य महेंद्रजीत सिंह मालवीया, आईसीसी के प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, सांसद आरसी खुटिया, राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, एआईसीसी सदस्य दिनेश खोड़निया, एआईसीसी के पूर्व सचिव ताराचंद भगोरा सहित कांग्रेस के सागवाड़ा प्रत्याशी कैलाश रोत, डूंगरपुर के गणेश घोघरा, आसपुर के राकेश रोत, गढ़ी के शंकरलाल चरपोटा ने स्वागत किया। इस दौरान डूंगरपुर जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पंड्या, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, प्रतापगढ़ के भानु प्रताप सिंह, कांता भील, आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का प्रत्येक व्यक्ति धार्मिक है

प्रियंका ने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे कि स्वतंत्रता वो है जो देश के हर एक वासी को महसूस हो। वो चाहे किसी भी धर्म के लोग हो। जनता के हाथों में ताकत ही लोकतंत्र है।मौजूदा दौर में धर्म, जाति के आधार पर पार्टियां बनाकर राजनीति की जा रही है। हिन्दुस्तान में प्रत्येक व्यक्ति धार्मिक है। जब चुनाव आते हैं तब भाजपा धर्म की राजनीति करती है। अब समय आ गया है कि जज्बात, धर्म का इस्तेमाल हो रहा है तो सावधान होना होगा। पहली बार जनजाति क्षेत्र के दौरे पर आई प्रियंका ने भाषण की शुरुआत वागड़ी में करते हुए चौथ ना लाडूवा खाई नी आईवा, मेरियू मेरियू आदि बोल से किया। गायत्री मंत्र का उच्चारण किया एवं वागड़ के मानगढ़, बेणेश्वर एवं स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र करते हुए जनता से जुड़ी। 29 मिनट के भाषण में विभिन्न मुद्दों पर बात रखने के साथ ही क्षेत्र की सिंचाई परियोजना के काम का वादा भी किया।