Aapka Rajasthan

CM आज पहुंचेंगे बांसवाड़ा, BJP प्रत्याशी की नामांकन सभा में होंगे शामिल

 
CM आज पहुंचेंगे बांसवाड़ा, BJP प्रत्याशी की नामांकन सभा में होंगे शामिल

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को बांसवाड़ा आएंगे। वे यहां कुशलबाग मैदान में दोपहर डेढ़ बजे भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद करीब पौने तीन बजे बांसवाड़ा से उदयपुर प्रस्थान करेंगे। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी नामांकन प्रस्तुत करेंगे। सभा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं प्रशासन ने भी पूरी मुस्तैदी बरत रखी है। वहीं, पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी सभा को लेकर सुबह से सभास्थल पर तैयारियों में जुटे हुए हैं। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है।

आज यह रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था

बांसवाड़ा शहर के कुशलबाग मैदान में में गुरुवार को मुख्यमंत्री की सभा और भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। पुलिस की यातायात शाखा प्रभारी रमेशचंद्र पाटीदार के अनुसार गुरुवार को दानपुर, आंबापुरा, रतलाम रोड से आने वाले सभी वाहनों की पार्किंग नूतन स्कूल ग्राउण्ड में होगी। उधर, प्रतापगढ़,घाटोल, माहीडेम की तरफ से आने वाले वाहन खाटूश्याम मंदिर से होते हुए प्रताप सर्किल होटल संकल्प के सामने खाली पड़े भूखंड में और प्रताप सर्किल से लिंक रोड के बीच अंबिका कॉलोनी क्षेत्र में खड़े किए जा सकेंगे। गनोड़ा, पालोदा, उदयपुर रोड से आने वाले वाहनों की पार्किंग भी प्रताप सर्किल से पहले से पहले होटल संकल्प के सामने खाली भूखण्ड पर होगी। डूंगरपुर, परतापुर, तलवाड़ा से से आने वाले वाहन कोको पेट्रोल पम्प के पीछे एवं गोविंद गुरु कॉलेज गेट के सामने खेल मैदान के पार्क कि जा सकेंगे। इसी तरह कलिंजरा, बागीदौरा, दाहोद रोड से आने वाले वाहनों की पार्किंग मकोडिय़ा पुल से ओजरिया बायपास होते हुए बायपास रोड पर एवं गोविन्द गुरु कॉलेज के सामने मैदान और नवागांव, लीमथान ठीकरिया की तरफ से आने वाले वाहन कस्टम चौराहे से प्रगतिनगर तिराहा होते हुए गोविन्द गुरु कॉलेज के पीछे पार्किंग स्थल पर खड़े किए जा सकेंगे।

यहां देखें आज सुबह की सबसे बड़ी खबरें 

मुख्यमंत्री की जेड प्लस सिक्यूरिटी के लिए अधिकारी नियुक्त

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की 4 अप्रेल-2024 गुरूवार को बांसवाड़ा में प्रस्तावित यात्रा में जेड प्लस सिक्यूरिटी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक को यात्रा के दौरान जेड प्लस सिक्यूरिटी अनुसार समस्त सुरक्षा व्यवस्था निर्धारित मापदण्ड अनुसार सुनिश्चित करने को कहा गया है। सीएमएचओ को सभी संबंधित कार्यक्रम स्थलों नॉर्म्स अनुसार एम्बुलेंस, विशेष चिकित्सकीय दल, आवश्यक उपकरणों एवं दवाइयों की व्यवस्था, ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटीव (ओ प्लस) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने की व्यवस्था सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति कर खाद्य सामग्री की नियमानुसार सभी प्रकार के भोज्य सामग्री की सेम्पलिंग की व्यवस्था के आदेश दिये हैं।

इसी प्रकार अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अधीक्षण अभियंता को गोविन्द गुरू कॉलेज पर हेलीपेड की सम्पूर्ण व्यवस्था, सभा स्थल, स्टेज सुरक्षा प्रमाण-पत्र भेजने और सभा स्थल व हेलीपेड स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग व विभागीय प्रावधानों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने, आयुक्त नगर परिषद् को संबंधित स्थलों (हेलीपेड/सभा स्थल) पर फायर बिग्रेड वाहन की नियमानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिये गये हैं।

यह चार अप्रेल काे सीएम का प्रस्तावित कार्यक्रम

- सुबह 10:10 बजे आबूरोड से भीलवाड़ा रवाना
- सुबह 11: 00 भीलवाड़ा पहुंच
- सुबह 11:15 से 12:15 बजे जनसभा, आज़ाद चौक (लोकसभा भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में सभा)
- दोपहर 12:20 बजे भीलवाड़ा से बांसवाड़ा से रवाना
- दोपहर 1:15 बजे कुशलगढ़ पहुंच
- दोपहर 1:30 से 2:30 जनसभा कुशलबाग मैदान बांसवाड़ा (लोकसभा भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत मालवीय के समर्थन में सभा) )
- दोपहर 2:45 बजे बांसवाड़ा से उदयपुर रवाना
- दोपहर 3:20 उदयपुर पहुंच
- शाम 4 बजे जयपुर रवाना