Aapka Rajasthan

Banswara लेनदेन की बात कहकर चालक से बदमाशों ने छीना ट्रक ट्रॉला, केस दर्ज

 
Banswara लेनदेन की बात कहकर चालक से बदमाशों ने छीना ट्रक ट्रॉला, केस दर्ज 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  मध्यप्रदेश से बांसवाड़ा कोयला लेकर आए एक चालक को सदर इलाके में धमकाकर चित्तौडगढ़ जिले के कुछ लोग जबरन ट्रक ट्रोला ही ले गए। ट्रक मालिक से कथित लेन-देन का हवाला देकर हुई वारदात की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन की। इसके बाद गुरुवार को निम्बाहेड़ा में ट्रक ट्रोला बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार मामले को लेकर चित्तौडगढ़ जिले के निकुंभ थानांतर्गत पिंड निवासी चालक विक्रम पुत्र सोहनलाल मेघवाल ने रिपोर्ट दी। उसने बताया कि बुधवार को उसने मध्यप्रदेश से कोयला भरकर बांसवाड़ा लाने के बाद ट्रक ट्रोला खाली किया।

फिर उसे तलवाड़ा से मार्बल स्क्रेप भरना था। इसके लिए वह निकला और शाम चार बजे कूपड़ा ब्रीज के पास चाचाजी के ढाबा पर ट्रक ट्रोला खड़ा किया। होटल पर नहाने-धोने के बाद खाना खाकर वह ट्रोले में ही सो गया। रात करीब साढ़े दस बजे पांच जने आए और उसे उठाया। उनमें शामिल एहसान व कमलेश उसके सेठ बड़ी सादड़ी क्षेत्र के किरथपुरा निवासी अब्दुल अली पुत्र शराफत अली के गांव के होने से उसने पहचान लिया। कमलेश और एहसान ने कहा कि वे सेठ से पैसे मांगते हैं। इसलिए गाड़ी लेकर साथ चलो। तब उसने सेठ से बात करने को कहा, तो दोनों ने जबरन ट्रक की चाबी लेकर उसे नीचे उतार दिया और ट्रक ट्रोला लेकर चले गए।

उसने तुरंत फोन कर सेठ अब्दुल अली को बताया, तो उन्होंने इनसे किसी तरह का कोई लेन-देन बकाया नहीं होना बताया। तब जबरन ट्रक ट्रोला ले जाने पर उसने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। मामले में तहकीकात से उक्त ट्रक ट्रोला निम्बाहेड़ा पहुंचने की इत्तला मिली। इस पर अनुसंधान अधिकारी हैड कांस्टेबल कांतिलाल पहुंचे और ट्रक ट्रोला जब्त कर शाम को बांसवाड़ा लाए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें आपसी लेन-देन के विवाद पर जबरन वाहन उठा ले गए।