Aapka Rajasthan

Banswara में मोबाइल हैक कर बदमाश युवक को कर रहे ब्लैकमेल, मामला दर्ज

 
Banswara में मोबाइल हैक कर बदमाश युवक को कर रहे ब्लैकमेल, मामला दर्ज 
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा साइबर ठगों ने शहर के एक युवक का मोबाइल हैक कर उससे फर्जी लोन के नाम पर ब्लैकमेल कर और कूटरचित फोटो-वीडियो बनाकर धमकाते हुए एक लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में परिवाद देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हाउसिंग बोर्ड निवासी युवक संतोष ने बताया कि गत आठ जून को सुबह उसके मोबाइल के वाट्सअप नंबर पर अज्ञात महिला ने वॉइस कॉल कर लोन नाऊ एप से तीन हजार 799 रुपए का लोन लेना बताते हुए भुगतान करने को कहा। लोन लेने से इनकार करने पर गाली-गलौज की।

बाद में उसका मोबाइल हैक कर आधार नंबर, पेन कार्ड, मेल आई, कॉन्टेक्ट नंबर आदि के स्क्रीन शॉट भेजे और अवैध रूप से रुपयों की मांग की। आरोपियों ने उसके हैक किए मोबाइल से फोटो लेकर अश्लील फोटो बनाया और कॉल कर कहा कि उनके बताए यूपीआई एड्रेस पर रुपए नहीं दिए तो उसे मोबाइल के सभी कॉन्टेक्ट नंबर पर भेज देंगे। इससे डरकर उसने आठ जून से अब तक एक लाख रुपए ऑनलाइन भुगतान किया। बावजूद आरोपियों ने कूटरचित अश्लील फोटो वाट्सएप की डीपी पर लगा दिया। उसने परिवाद में उसे किए गए कॉल वाले मोबाइल नंबरों की जानकारी देकर बताया कि वह आगामी दिनों में विदेश जा रहा है। ऐसे में कोई अन्य साइबर ठगों का शिकार नहीं बने, इसे लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। साथ ही उससे जबरन ली गई राशि लौटाई जाए।

खेल स्पर्धाओं में पंजीयन 25 तक

बांसवाड़ा. ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में पंजीयन पुन: शुरू कर दिए गए हैं। स्पर्धाओं में पंजीयन से वंचित रह गए प्रतिभागियों को 25 जुलाई तक विभिन्न खेलों में पंजीयन के लिए पुन: अवसर दिया गया है। जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा ने बताया कि खेलों के लिए पंजीयन 20 जून से बंद हो गया था। वंचित खिलाड़ियों को पुन: अवसर मिल सकेगा। खेल स्पर्धाएं के शुभारंभ की तारीख भी बढ़ाकर पांच अगस्त कर दी गई है।